RRR और KGF 2 की सफलता पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सवाल- एक्टिंग गई तेल लेने, असली सिनेमा कहा हैं?

4/23/2022 4:15:02 PM

मुंबई. इन दिनों चारों तरफ 'आरआरआर' और 'केजीएफ 2' का बोलबाला देखने को मिल रहा है। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। लोग इन साउथ फिल्मों को खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस और बॉलीवुड स्टार्स साउथ कलाकारों का खूब तारीफ कर रहे हैं लेकिन एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'आरआरआर' और 'केजीएफ 2' को लेकर अलग ही राय रखी है। हाल ही में एक्टर ने इस बारे में मीडिया से बात की है। 

PunjabKesari
नवाजुद्दीन ने कहा- 'मेरा ये मानना है कि ये बदल रहा है। मैं मंटों में लीड रोल में था, लेकिन इस फिल्म को देखने कितने लोग गए। मुझे ये लगा कि महामारी के दौरान लोगों ने वर्ल्ड सिनेमा देखा होगा और एक बदलाव होगा। लेकिन जिस तरह की पिक्चर्स अभी हिट हो रही है, ऐसा लगता है कि एक्टिंग गई तेल लेने, यहां एंटरटेन करो और सुपरफिशियल लेवल पर एंटरटेन करो लोगों को।'

PunjabKesari
नवाजुद्दीन ने आगे कहा- 'अच्छे छोटे बजट की फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज एक चैलेंज है, क्योंकि बड़े पर्दे पर सिर्फ बड़े बजट की फिल्में ही छाई रहती हैं। ऐसी फिल्में चकाचौंध और विस्मय पैदा करती हैं कि प्लेन को पानी में डाल दो और मछलियों को उड़ा दो। ये एक विजुअल एक्सपीरियंस है, जिसे मैं देखना भी पसंद करता हूं, लेकिन असली सिनेमा कहा हैं? जब आप CODA, किंग रिचर्ड और अच्छी फिल्में ओटीटी पर देखते हैं, भगवान का शुक्र है कि ओटीटी ने हमें बचा लिया है तो आप राहत महसूस करते हैं कि अच्छी फिल्में बन रही हैं। मुझे लगता है कि बच्चों को ये चौंकाने वाली फिल्में पसंद हैं। हालांकि हमें महामारी के बाद प्रोग्रेसिव होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'

PunjabKesari
बता दें 'आरआरआर' ने वर्ल्ड वाइड 1100 करोड़ की है। वहीं केजीएफ 2 भी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है। मेकर्स अब इसके तीसरे पार्ट की तैयारी में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News