नए आशियाने को लेकर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी- मुझे नहीं पता मैं उसमें कितना रहूंगा, क्योंकि मेरी आधी लाइफ तो वैनिटी वैन मे ही गुजर गई

2/5/2022 12:31:57 PM

मुंबई. एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपना सपनों का आशियाना बनाया है। एक्टर ने अपने इस घर का नाम पिता के नाम 'नवाब' पर रखा है। नवाजुद्दीन के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। एक्टर के इस बंगले को बनाने में 3 साल लग गए। नवाजुद्दीन अपने घर के बारे में कुछ खास बातें बताई हैं।


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- 'आपको सच बताऊं तो, मैंने कोई कुछ प्लान नहीं किया था कि मुझे नया घर चाहिए। घर होना चाहिए, ये कॉन्सेप्ट में मेरा विश्वास नहीं था। किसी ने मुझे प्लॉट दिखाया तो मैंने सोचा कि चलो इसे करते हैं, क्योंकि कोई नुकसान नहीं है। चीजें होती रहीं और इसे खरीदने के बाद मुझे अहसास हुआ कि मैंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में आर्किटेक्चर और एस्थेटिक्स की पढ़ाई की है। मैंने फर्स्ट ईयर में Scenic डिजाइन भी पढ़ा था। मैंने सोचा किस तरह से डिजाइन किया जा सकता है। मेरा फाइनल कॉन्सेप्ट ये था कि ये जितना मिनिमल होगा, उसका उतना ज्यादा प्रभाव पड़ेगा।' 


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा- 'घर को बनाने में बहुत मेहनत लगी है और जो लोग इस पूरे प्रोसेस के दौरान उनसे जुड़े रहे वो इस घर के साथ उनके इमोशन को रिलेट कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने काफी संघर्ष के बाद खुद की पहचान बनाई है। बेशक कड़ी मेहनत है और मैंने इसे भी बनाया है। लोगों ने कहीं न कहीं मेरा संघर्ष देखा है, शायद इसलिए वो खुशी होती है उन्हें। मुझे नहीं पता कि मैं उस घर में कितना रहूंगा, क्योंकि मेरी आधी लाइफ तो वैनिटी वैन मे ही गुजर गई। ज्यादा टाइम तो सेट पर ही रहता है, वही तो रोना है।'


इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- 'घर के बारे में, ये वो जगह है, जहां आप आराम करने आते हैं। मैंने इसे इसी तरह बनाया है, मेरे आराम करने के लिए। मैंने पूरे घर में सिर्फ तीन रंगों का इस्तेमाल किया है। आपको चौथा रंग कहीं नहीं मिलेगा- वुडेन, व्हाइट और स्काई ब्लू। एक गार्डन है और एक केबिन है, जहां मैं अपनी स्क्रिप्ट पढ़ूंगा और सोचूंगा।' 

Content Writer

Parminder Kaur