यूक्रेन की भयावह स्थिति के बीच वहां फंसे परिवार को लेकर गंदी बात फेम एक्ट्रेस ने जताई चिंता, बोलीं- मेरी फैमिली को कुछ हुआ तो मैं अनाथ हो जाउंगी

2/26/2022 10:54:33 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. रूस और यूक्रेन का युद्ध ग्लोबल टेंशन बन गया है। रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले में बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्थितियां बहुत भयावह हो गई हैं। वहां से दिल दहला देने वाली तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यूक्रेन की डरावनी स्थिति के बीच वहां की मूल एक्ट्रेस नतालिया कोझेनोवा (Nataliya Kozhenova) भी बेहद चिंता में हैं, क्योंकि उनका परिवार भी इस समय युक्रेन में है। एक्ट्रेस का कहना है कि अगर घर में किसी को कुछ भी हो गया, तो वह अनाथ हो जाएंगी।

 PunjabKesari


वेब शो 'गंदी बात' की एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी पूरी फैमिली, मेरी मां, मेरे स्टेप फादर, दो भाई और दो भतीजे जिनकी उम्र 19 और 29 साल है, वह सभी यूक्रेन में रह रहे हैं। मेरे देश की जो स्थिति है, वह बहुत भयावह है। रूसियों ने हम पर आक्रामक रूप से हमला किया है और कई शहरों पर आक्रमण किया है। उन्होंने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला शुरू कर दिया है। लोगों को यूक्रेन से बाहर निकलने के लिए बस और फ्लाइट की सुविधा नहीं मिल रही है। पूरा देश एक युद्ध का मैदान बन चुका है। सिलसिलेवार बम धमाके हो चुके हैं। अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।'

PunjabKesari

 

नतालिया ने आगे कहा, 'हम रूस जैसी महाशक्ति को बर्दाश्त नहीं कर सकते। स्वाभाविक रूप से, यूक्रेनियन शांत लोग हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की है कि यह यूक्रेन का अंत है और उन्होंने जो कदम उठाया है, उससे उनके इरादे पूरी तरह से स्पष्ट हो गए हैं।' 

PunjabKesari


परिवार की की सुरक्षा को लेकर परेशान एक्ट्रेस ने कहा कि कोई नहीं जानता कि आगे क्या होगा क्योंकि स्थिति बहुत खराब है। लोग असमंजस में हैं। हर कोई सदमे में है। लोगों में काफी दहशत का माहौल है। मैंने कुछ घंटे पहले अपनी मां से बात की थी। जिन्होंने मुझे बताया कि रूसी सैनिक उनके शहर में भी आ रहे हैं और उन्हें घरों को खाली करने और बम-विस्फोट शेल्टर्स में जाने के लिए कह रहे हैं। मेरे परिवार ने खुद को घर के अंदर बंद कर लिया है क्योंकि उन्हें मारे जाने का डर है। मुझे नेटवर्क की समस्या हो रही है। उनसे संपर्क न कर पाने का मुझे बहुत डर है।'

 

नतालिया बोलीं- 'मैं कल से बहुत परेशान हूं। दुखी हूं। मुझे नहीं पता कि मैं अपने परिवार की मदद कैसे करूं और उन्हें वहां से कैसे निकालूं। मैं चाहती हूं कि वे भारत आएं, लेकिन ऐसा करने का कोई तरीका नहीं है। मुझे नहीं पता कि मैं उनसे कब दोबारा मिलूंगी। अगर मेरे परिवार को कुछ हो गया तो मैं अनाथ हो जाऊंगी। मेरे पास उनके अलावा कोई नहीं है। मुझे उम्मीद है कि भारत यूक्रेन का समर्थन करेगा। मेरे देश में बहुत से भारतीय पढ़ रहे हैं। बहुत से भारतीय छात्र खतरे में हैं और मुझे उम्मीद है कि उनके साथ वैसा कुछ नहीं होगा, जैसा यूक्रेन के लोगों को हो रहा है।'

 

बता दें, नतालिया कोझेनोवा 11 साल पहले एक्टिंग में करियर बनाने भारत आईं थीं। गंदी बात वेब सीरीज के अलावा वो 'अतिथि तुम कब जाओगे' और 'अंजुना' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News