CAA पर नसीरुद्दीन शाह का बयान, पीएम मोदी के लिए कही ऐसी बात

1/22/2020 5:50:35 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. जब से देश मेें CAA-NRC का बिल पास हुआ है, बॉलीवुड के कई स्टार्स ने इसके विरोध प्रदर्शन में अपनी राय रखी। अब इस मामले में मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी अपनी राय रखी है। 

PunjabKesari
हाल ही में एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने CAA-NRC पर कहा,'अगर भारत में 70 साल रहने के बावजूद ये साबित नहीं किया जा सकता है कि मैं इस देश का नागरिक हूं, तो मुझे नहीं पता फिर किससे ये साबित होगा. सच कहूं तो मैं ये कहना चाहता हूं कि मैं किसी से नहीं डरता, ना ही मैं बैचेन हूं, लेकिन मैं बेहद गुस्सा हूं।'

PunjabKesari
एक्टर ने आगे कहा, मैं ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करता, लेकिन जो लोग ट्विटर पर हैं, उन्हें तो बखूबी मामूल है कि वो किस चीज में विश्वास करते हैं। जो इनका समर्थन कर रहे हैं, उन्हें फैसला करना चाहिए कि आखिर वे किसका सपोर्ट कर रहे हैं. उन्हें हमें हमारी जिम्मेदारी बताने की जरुरत नहीं है, हम जानते हैं कि हमारी जिम्मेदारियां क्या हैं।'

PunjabKesari
बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए कहा, स्टार्स इस कानून के खिलाफ खड़े हुए हैं। सुपरस्टार्स का इस मामले में चुप्प रहना मुझे किसी भी तरह से सरप्राइज नहीं करता। उनके अंदर कुछ खोने का डर है, लेकिन दीपिका के पास भी खोने के लिए काफी कुछ था, इसके बावजूद उन्होंने रिस्क लिया और स्टूडेंट्स के साथ हुई हिंसा के खिलाफ समर्थन में शामिल हुईं।' एक्टर ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 'वो कभी स्टूडेंट नहीं रहे, इसलिए पीएम छात्रों के प्रति ऐसा रवैया अपना रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

suman prajapati


Recommended News

Related News