नसीरुद्दीन के ट्वीट ''आवाम में इतना डर पैदा कर दो कि उंगली उठाने कि हिम्मत ना बचे'' से मचा बवाल,पत्नी बोली-''वो ट्विटर पर है ही नहीं''

2/9/2021 1:56:36 PM

मुंबई: बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह हर मुद्दे् पर खुलकर अपनी राय रखते हैं।  बीते दिनों ही नसीरुद्दीन का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। वीडियो में वह  किसान आंदोलन पर स्टार्स की चुप्पी पर भड़के थे। उन्होंने कहा था कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े धुरंधर इस समय खामोश बैठे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह इस समय काफी कुछ खो सकते हैं। जब आपने इतना पैसा कमा लिया है कि आपकी सात पुश्तें बैठकर खा सकती हैं तो कितना खो लोगे आप?'

PunjabKesari

वहीं किसान आंदोलन पर स्टार्स की चुप्पी पर भड़कने वाले नसीरुद्दीन शाह अपने कुछ ट्वीट्स को लेकर सुर्खियां बटौर रहे हैं। दरअसल, उनके नाम के ट्विटर हैंडल से कुछ ट्वीट्स किये गए हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन ट्वीट्स को देखने के बाद उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। यह ट्वीट्स किसान आंदोलन को लेकर किए गए है।

PunjabKesari

 

एक ट्वीट में लिखा- 'आवाम में इतना ख़ौफ़/डर पैदा कर दो, की हमारी तरफ उंगली उठाने तक कि हिम्मत ना बचे।'

PunjabKesari

वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा - 'यहां फूटपाथ पर रात गुजारने वाले नही बिकते,बल्कि महलों में रहने वाले बिकते हैं।' इसी तरह इस हैंडल पर एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए गए हैं।

PunjabKesari

 

वहीं अब अपने पति की आलोचना देखकर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस रत्ना पाठक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि नसीरुद्दीन शाह का अपना ट्विटर अकाउंट है ही नहीं,वे जुलाई 2019 से फर्जी ट्विटर प्रोफाइल के चलते काफी परेशान हैं।

PunjabKesari

रत्ना पाठक शाह ने कहा-'मिस्टर शाह का कोई भी ट्विटर अकाउंट नहीं है, लेकिन हम इन फर्जी अकाउंट्स को रोकने में नाकाम हैं। हमने कंपनी के साथ-साथ साइबर क्राइम ब्रांच में भी शिकायत की थी, लेकिन हमसे कहा गया कि वे इनका कुछ नहीं कर सकते। कृपया हमारी मदद कीजिए इस तरह की हरकतों को रोकने में।'

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले फेसबुक पर भी नसीरुद्दीन शाह की प्रोफाइल मौजूद थी, लेकिन 2016 में जब खुद नसीरुद्दीन शाह फेसबुक पर आए और उनका अकाउंट वेरिफाई हुआ उसके बाद फेक प्रोफाइल हट गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News