ऋचा चड्ढा का PM मोदी पर तंज, बोलीं-''लगता है सब महाकुंभ पर आर्टिकल छपने का इंतजार कर रहे थे''

4/17/2021 3:31:25 PM

मुंबई: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा बाॅलीवुड की उन हसीनाओं में से एक हैं जो बर मुद्दे पर बेबकी से बयान देती हैं। ऋचा चड्ढा ने एक बार हरिद्वार के कुंभ मेले को लेकर ट्वीट किया।

इस ट्वीट के जरिए उन्होंने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ मेले को दिए बयान पर भी निशाना साधा है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कुंभ मेले को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए।' 

इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा-'आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।' 

 

पीएम मोदी के इस ट्वीट कर तंज कसते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा-'मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मुझसे सहमत हैं। इस बारे में बात करने के लिए सब 'समाचार' के पोर्टल का इंतजार किया जा रहा है। इससे पहले भी ऋचा चड्ढा ने महाकुंभ को महामारी फैलाने वाला इवेंट बताया था।'

ऋचा चड्ढा के अलावा कंगना रनौत ने भी पीएम मोदी के ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। कंगना पीएम से अपील करते हुए लिखा-कुंभ मेले के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रमजान के चलते इकट्ठा होने वाली भीड़ के लिए भी आदेश देने चाहिए।
 

Content Writer

Smita Sharma