केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बयान ने फिर मचाया हंगामा,महिला आयोग ने लिया एक्शन, 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश
2/22/2022 11:34:33 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को महज 34 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए थे। सुशांत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड किया था। सुशांत का यूं अपनी जिंदगी खत्म कर जाना हर किसी के जहन में कई सवाल दे गया था। वहीं सुशांत के सुसाइड करने से पहले उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने भी सुसाइड किया था। दिशा ने 14वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दी थी।
दिशा की मौत को लेकर रहस्य आज भी बरकरार है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिशा की मौत पर कई सनसनीखेज दावे किए, जिससे नाराज मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा को पत्र लिखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पुलिस जांच रिपोर्ट को राज्य महिला आयोग से दोबारा चेक करने की अपील की थी। वहीं अबमेयर का यह ईमेल महिला आयोग को मिल गया है, जिसका जवाब उन्होंने ट्विटर पर भी दिया।
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाणकर ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा-'मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का शिकायत प्रपत्र महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग कार्यालय को मिल चुका है। दिशा सलियन सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं और उनकी मौत की जांच सीबीआई कर रही है।'
मुंबईच्या महापौर किशोरी पेडणेकर यांचा तक्रार अर्ज महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग कार्यालयास प्राप्त झाला आहे. श्रीमती दिशा सालियान या सुशांतसिंग राजपूत यांच्या पूर्व व्यवस्थापक होत्या. तिच्या मृत्यूबाबत सीबीआय यंत्रणेमार्फत तपास करण्यात आला आहे.(1/4) pic.twitter.com/60qtTG4Ij6
— Rupali Chakankar (@ChakankarSpeaks) February 21, 2022
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा-'उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार मरने से पहले उनके साथ रेप नहीं किया गया था और उस समय वह गर्भवती नहीं थीं। इस बात की पुष्टि उनके माता-पिता ने भी की है। इसके बावजूद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने प्रेस वार्ता की।'
'आरोप है कि दिशा सालियान के साथ रेप कर हत्या कर दी गई। यह मामला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है इसलिए मेयर किशोरी पेडनेकर ने दिशा सलियान की मौत के बाद भी उन्हें बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।'
उन्होंने कहा -'महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने मालवणी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को इस सम्बंध में 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।'
बता दें कि हाल ही में नारायण राणे ने दिशा की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठाए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि दिशा सालियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है और जिस डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया था उसे उन्होंने अपना परिचित बताया। उन्होंने यह भी कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत घर के पर सावन नाम का एक शख्स रहता था, जो अचानक गायब हो गया और दिशा सालियन की बिल्डिंग का भी वॉचमैन भी गायब है और इसी के साथ सोसाइटी के रजिस्टर के पन्ने गायब हैं। इतना ही नहीं नितेश राणे कहा दिशा सालियान और निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के बीच संबंध हैं। नितेश राणे ने ट्वीट कर बताया कि दोनों के बीच संबंध हैं।
Disha was apparently taken 2 her Malad home in a black Merc on the 8th night from the party..Sachin Waze also owned a black Merc which is with the investigation agencies now..
— nitesh rane (@NiteshNRane) February 22, 2022
Is it the same car?
he was reinstated in the police department on the 9th of June..
Connection?
ट्वीट में लिखा- 8 तारीख (8 जून, 2020, दिशा सालियन की मौत का दिन) की रात एक ब्लैक मर्सिडीज द्वारा दिशा को एक पार्टी से घर ले जाया गया था।सचिन वेज़ के पास एक काले रंग की मर्सिडीज़ कार भी है। जो फिलहाल जांच एजेंसियों की हिरासत में है। क्या यह वही कार है?
वहीं मेयर किशोरी पेडनेकर ने दिशा सालियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच रिपोर्ट को राज्य महिला आयोग से दोबारा चेक करने की अपील की थी। बता दें कि दिशा के बारे में नारायण राणे के बयान से नाराज मेयर ने यहां तक कहा था कि मैं खुद भी एक मां हूं। एक मृत लड़की के बारे में इस तरह की झूठी अफवाह फैलाना बेहद गलत है।