मदन मोहन और किशोर कुमार को याद करते हुए नमित दास ने अनोखे अंदाज में दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट

6/26/2020 7:08:32 PM

नई दिल्ली। काफी लंबे समय से इस लॉक डॉउन हम सभी के अंदर छिपे हुए कलाकार पर गौर किया है। ऐसे में अभिनेता नमित दास अपने बैंड के साथ मिलकर भारतीय धुनों के कुछ दिलचस्प कवर पर काम कर रहे हैं।उनके और उनके बैंडमेट अनुराग शंकर द्वारा प्रस्तुत किया गया हालिया गाना जरूरत है, जरूरत है था, जिसे मूल रूप से किशोर कुमार ने गाया गया था और मदन मोहन द्वारा साल 1962 की फिल्म मन मौजी के लिए बनाया गया था।

नमित दास का मानना है कि हमने हमारे क्वारांटाइन कवर के लिए यह गाना इस लिए नहीं चुना कि मैं 90 के पॉप संस्करण से बेहद मोहित हूं बल्कि इसलिए चुना क्योंकि  यह गाना  मदन मोहन द्वारा कंपोज किया गया था, और बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं। लोग उन्हें एक ऐसे म्यूजक डायरेक्टर के रूप में जानते हैं जिन्होंने गजल कंपोज किए हैं और उनका झुकाव कविताओं की ओर ज़्यादा था।मस्ती और हल्के-फुल्के गाने उनसे  जुड़े नहीं हैं, लेकिन यह एक मस्तीभरा गाना है जिसे किशोर दा ने अपनी आवाज दी थी।

ऐसे दिया ट्रिब्यूट
अनुराग  ने इसकी अरेंजमेंट्स में जरा ट्विस्ट किया है,जो लोगों के चेहरे पर खुशी लाएगी जो ऐसे समय में  बेहद ज़रूरी है।एक्टर सिंगर नमित दास ने इस गाने के जरिए किशोर दा और मदन मोहन को ट्रिब्यूट दिया है। उनका यह बैंड भारतीय परंपराओं से जुड़ा हुआ है लेकिन वे मॉडर्न पर कंटेंपररी विजन को ध्यान में रखते हैं।इसके अलावा नमीत दास मीरा नायर की सूटेबल बॉय,ओर माफिया में भी नजर आयेंगे।

Chandan