शादी के बंधन में बंधी ''नमक इश्क का'' फेम शीतल तिवारी, बाॅयफ्रेंड कृष संग की कोर्ट मैरिज
10/26/2021 10:01:53 AM

मुंबई: 'नमक इश्क का' फेम एक्ट्रेस शीतल तिवारी ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कृष से शादी कर ली है। कृष और शीतल ने कोर्ट मैरिंज की। कपल की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो शीतल रेड कलर की साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ मांग टीका, गोल्ड का नेकलस और मेहंदी लगे हाथ उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं कृष शेरवानी में दिख रहे हैं।
शीतल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में ये बेहद खास तस्वीर शेयर की है।इन तस्वीर में कृष और शीतल अपना वेडिंग रिंग दिखाते नजर आ रहे हैं।
शीतल ने खुलासा किया था कि उनकी शादी जल्दबाजी में तय की गई थी। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस कहा था कि उनके परिवार ने दोनों पर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने का दबाव डाला था। दोनों ने कोर्ट में शादी करने का फैसला किया था। शीतल ने बताया कि उनके पास अरेंज मैरेज करने का समय नहीं था.
फेसबुक पर हुई मुलाकात
शीतल ने बताया कि उनकी कृष से पहली मुलाकात 7 साल पहले फेसबुक पर हुई थी। उसके बाद से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी। कृष ने शीतल को प्रपोज किया था, जिसे शीतल मना नहीं कर सकीं। दोनों ने अब जाकर शादी करने का फैसला किया। शीतल ने टीवी के पॉपुलर शो नमक इश्क में शानदार रोल प्ले किया था। इस शो में शीतल तिवारी गुंजन एक अहम किरदार में थीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने मामले आए सामने