कोविड ICU में भर्ती रहा नकुल मेहता का 11 महीने के बेटा, लाडले के नाम मां जानकी पोस्ट-''मेरे नन्हें फाइटर ने बहुत कुछ झेला''

1/3/2022 3:00:37 PM

मुंबई: कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आम जनता से लेकर स्टार्स तक इस वायरस की चपेट में आ चुकी हैं। सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में जॉन अब्राहम ने बताया कि उन्हें और वाइफ प्रिया को कोरोना संक्रमण हो गया है। वहीं अब एक्टर नकुल मेहता की पत्नी जानकी ने अपनी कोरोना की चपेट में आने का खुलासा किया। इतना ही नहीं नकुल का 11 महीने का बेटा सूफी भी इस वायरस की चपेट में आ गए थे।

PunjabKesari

इस बात की जानकारी देते हुए जानकी ने बेटे सूफी के नाम इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बता कि कैसे 11 महीने के सूफी ने कोविड आईसीयू में एक योद्धा की तरह जंग लड़ी। जानकी पारेख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाॅस्पिटल से बेटे सूफी की तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में सूफी हॉस्पिटल बेड पर बैठा दिख रहा है और जानकी ने उसे सहारे से पकड़ा हुआ है।जानकी ने लिखा- 'कहीं न कहीं हमेशा से जानती थी...कोविड-19 जैसा वायरस हममें से अधिकतर लोगों को पहले या बाद में अपनी चपेट में लेगा। लेकिन 11 महीने के बेटे के भी संक्रमित होने की खबर ने मुझे हैरान कर दिया।

 

PunjabKesari

आप में से बहुत से लोगों को पता होगा कि मेरे पति 2 हफ्ते पहले कोविड पॉजिटिव आए थे। कुछ दिन बाद ही मुझमें भी लक्षण नजर आने लगे। मेरे बीमार पड़ने के अगले दिन सूफी को बुखार आ गया। दवाइयों और पानी की पट्टियां रखने से भी कोई फायदा नहीं हुआ। हम उसे आधी रात को ही हाॅस्पिटल लेकर भागे। उस वक्त बुखार 104.2 पार हो चुका था। इसके बाद तो मेरे मुश्किल भरे दिन शुरू हो गए।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jankee Parekh Mehta (@jank_ee)

इंस्टाग्राम पर लिखा-'मेरे दिन बेटे के साथ कोविड आईसीयू में बीतने लगे। मेरे नन्हें फाइटर ने बहुत कुछ झेला। एम्बुलेंस में उसे आधी रात को लेकर गए। 3 IVS लगाए गए, ब्लड टेस्ट किए गए, आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ, सैलाइन, एंटीबायॉटिक्स और इंजेक्शन्स लगाए गए ताकि किसी तरह उसके शरीर का तापमान कम हो जाए। 3 दिन बाद आखिर उसका बुखार टूट गया। अस्पताल में अकेले-अकेले बेटे को संभालते बुरी तरह थक गई थी। तब अहसास भी नहीं था कि मुझे यह थकान इसलिए है क्योंकि मैं भी कोविड पॉजिटिव हूं।'

PunjabKesari

जानकी ने इस पोस्ट में अपनी नैनी का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया। जानकी ने लिखा- 'मैं नैनी का भी शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने कोविड आईसीयू में आकर मेरे सूफी की देखभाल करने का फैसला किया। उन्होंने पहले दो दिन बेटे का ख्याल रखा क्योंकि मैं इस हालत में नहीं थी। मेरी बॉडी जवाब दे चुकी थी।' नकुल मेहता ने 23 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्हें कोरोना हो गया है।

PunjabKesari

बता दें जन्म के दो महीने बाद ही नकुल के बेटे की सर्जरी करनी पड़ी ता। दरअसल, बच्चे को बाइलेट्रल इनगुइनल हर्निया था और डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी करने की सलाह दी थी।जानकी और नकुल मेहता के बेटे सूफी का जन्म 3 फरवरी 2021 में हुआ था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News