''मेरा अफेयर था, मैंने गर्भपात करवाया''! ट्रोल करने वालों पर भड़कीं नागा की EX वाइफ सामंथा, बोलीं- ''ऐसे लोग जो चाहे कह लें, मुझे तोड़ नहीं सकेंगे''

10/9/2021 2:14:05 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी पति एक्टर नागा चैतन्य से तलाक लेने के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि कपल ने ये आपसी सहमति से तलाक लिया है। उनके इस फैसले को उनके कुछ फैंस पसंद कर रहे हैं, वहीं कई लोग उन्हें इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर उन लोगों की बोलती बंद की है, जो कह रहे हैं कि सामंथा का अफेयर था और उन्होंने गर्भपात करवाया था। 

 


सामंथा ने बीते दिन ट्वीट करते हुए लिखा- 'मेरे निजी संकट में आपके भावनात्मक निवेश से मैं भाव-विभोर हूं। मेरे लिए इतना अपनापन दिखाने और उन अफवाहों और कहानियों के खिलाफ मेरी रक्षा करने के लिए शुक्रिया, जो मेरे बारे में फैलाई जा रही हैं। उनका कहना है कि मेरा अफेयर चल रहा था। मैं बच्चे नहीं करना चाहती थी। मैं मौक़ा परस्त हूं और मैंने गर्भपात करवाया है। एक तलाक अपने आप में एक दर्दनाक प्रक्रिया है। मुझे इससे उबरने के लिए अकेला छोड़ दीजिए। मुझ पर होने वाले यह व्यक्तिगत हमले बहुत निर्दयी हैं। लेकिन, मैं वादा करती हूं कि वो जो चाहे कह लें, लेकिन मुझे तोड़ नहीं सकेंगे।' 

 

बता दें, सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य ने 2 अक्टूबर को अपनी शादीशुदा जिंदगी से तलाक लेने का फैसला किया था। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने सेपरेशन का ऐलान किया था। सामंथा ने इस पोस्ट में लिखा था कि काफ़ी सोच-विचार के बाद मैंने और चाय (नागा चैतन्य) ने अलग होने का फ़ैसला किया है, ताकि हम अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ़ सकें। हम ख़ुशकिस्मत हैं कि हमारी दोस्ती एक दशक की है, जो हमारे रिश्ते का आधार थी। मुझे यकीन है कि यह हमारे बीच स्पेशल बॉन्ड बना रहेगा।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News

Recommended News