''बच्चा नहीं चाहिए क्योंकि दुनिया सुरक्षित जगह नहीं'' मां ना बनने पर पाक एक्ट्रेस का बयान, 15 साल की शादी में 2 मिस्कैरेज के बाद सूनी है कोख

6/18/2022 2:50:15 PM

मुंबई: मां बनना हर महिला के लिए एक सुखद एहसास होता है। यह वह एहसास होता है जो हर महिला अपने जीवन में पाना चाहती है। बी-टाउन की ऐसी कई हसीनाएं हैं जिन्हें प्रेग्नेंसी से परहेज है।उन्होंने सबके सामने यह ऐलान भी कर दिया है कि वह अपनी जिंदगी में बच्चा नहीं चाहती हैं। इतना ही नहीं कई बार हसीनाएं मां बनने को लेकर ऐसा बयान दे देती हैं जिन्हें सुन लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुनाते हैं।

ऐसा ही कुछ पाक एक्ट्रेस नादिया अफगन के साथ हुआ। नादिया अफगान ने हाल ही में मां बनने को लेकर ऐसा बयान दिया जिसे सुन लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। हालांकि बाद में नादिया ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर दर्दभरी दास्तां सुना ट्रोलर्स पर पलटवार किया।

पहले तो हम आपको बता दें कि मां ना बनने पर एक्ट्रेस ने क्या कहा। एक  शो में एक्ट्रेस ने कहा था कि बच्चा ना करना उनकी और उनके पति की मर्जी थी क्योंकि ये दुनिया सुरक्षित जगह नहीं है। नादिया का इतना कहना था कि लोगों ने उन्हें ट्र्रोल किया। आलोचकों को अब नादिया ने बयान जारी कर करारा जवाब दिया है। इसके साथ ही अपनी दुखद प्रेग्नेंसी जर्नी भी शेयर की जिसे सुन आपका भी दिल टूट जाएगा। 

नादिया ने बताया कि कैसे उनके दो बार मिस्कैरेज हुए, फिर तीन बार उनकी IUIs भी फेल रही। काफी तनाव और पैनिक अटैक्स के बाद अब उन्हें प्रेग्नेंसी से खौफ हो गया है। एक्ट्रेस ने इंस्टा पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखा-'मैंने सोचा था कि इसबारे में पब्लिकली बात नहीं करूंगी क्योंकि ये दर्द से भरा है। अभी भी है लेकिन ऐसा करना अब जरूरी हो गया है।

मेरे बच्चे ना करने के बयान पर लोग खासतौर पर महिलाएं जैसे रिएक्ट कर रही हैं वो शॉकिंग है।सभी को मालूम होना चाहिए कि ये बहुत प्राइवेट मामला होता है। जोडी (jodi, नादिया के पति) और मेरी शादी को 15 साल हो गए हैं, हम दोनों को ही बच्चे काफी पसंद  हैं। हम चाहते हैं एक दिन हमारा भी बच्चा हो लेकिन अल्लाह का दूसरा प्लान था।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nadia Afgan (@nadiaafgan)


'मेरे दो मिस्कैरेज हुए, तीन IUIs (इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट का एक प्रोसीजर) फेल हुए।दो अजन्मे बच्चों को खोने के बाद मैं तनाव में चली गई थीं। मिस्कैरेज के बाद मुझे पैनिक अटैक आने लगे। मैं इससे स्ट्रगल कर रही थी। हार्मोनल इश्यूज की वजह से मेरा काफी वजन बढ़ गया था। इन सभी चीजों के बावजूद बच्चे की चाह में हम IVF की तैयारी कर रहे थे लेकिन मैं इसके साथ आगे नहीं पाई. एक और इमोशनल और फिजीकली थका देने वाले प्रोसेस के बाद मैं प्रेग्नेंसी टेस्ट में आने वाली उस सिंगल लाइन के दर्द को नहीं झेल सकती थी।'


 'मेरी इस जर्नी में मेरे पति का मुझे काफी सपोर्ट मिला. उन्होंने देखा कि मैं किन चीजों से गुजरी। उन्होंने मेरी हेल्थ, फिजीकल और मेंटल कंफर्ट को प्राथमिकता दी।'


नादिया अफगान की बात करें तो पाकिस्तान की बड़ी अदाकारा हैं। वह माया, सुनो चंदा, सुनो चंदा 2, Shashlik , फैमिली फ्रंट में नजर आई हैं। उन्होंने मंटो और डार्लिंग जैसी मूवीज में काम किया है।

Content Writer

Smita Sharma