किडनी फेल होने की वजह से हाॅस्पिटल में भर्ती ''नामकरण'' फेम अनन्या सोनी, आर्थिक तंगी से जूझ रही एक्ट्रेस ने लगाई मदद की गुहार

7/12/2021 9:34:27 AM

मुंबई: कोरोना काल की वजह से कई आम जनता से लेकर कई बी-टाउन स्टार्स को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। महामारी के कारण कई फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग पर ग्रहण लगा जिसकी वजह से  कई आर्टिस्ट खाली बैठे हैं। ऐसा ही कुछ हाल नामकरण फेम अनन्या सोनी का भी है। अनन्या बीते कुछ दिनों से आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं। आर्थिक तंगी के साथ-साथ वह शारीरिक रूप से भी काफी परेशान है।

PunjabKesari

अनन्या इन दिनों होली स्पिरिट अस्पताल में भी भर्ती हैं। किडनी फेल होने के चलते अनन्या को हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इलाज की वजह से उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो चुकी है। ऐसे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए मदद की गुहार लगाई है।

PunjabKesari

वीडियो में अनन्या सोनी ने बताया था कि वह किडनी फेल होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट भी करान पड़ सकता है लेकिन, वह चाहती हैं कि काश उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट ना कराना पड़े। अनन्या ने कहा-'मैं लोगों का मनोरंजन करना चाहती हूं, फिर से चलना चाहती हूं, पैसे कमाना चाहती हूं और ऐसे लोगों की मदद करना चाहती हूं, जो परेशान हैं।'


PunjabKesari

6 साल से  एक किडनी पर जी रही हैं अनन्या

 एक वेबसाइट से बात करते हुए  अनन्या ने कहा-'2015 से मैं एक किडनी पर जीवित हूं। 6 साल पहले मेरी दोनों किडनी फेल हो गई थी जिसके बाद मेरे पिता ने मुझे एक किडनी डोनेट की थी। अचानक वह किडनी भी खराब हो गई और मुझे नए सिरे से किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है।'

PunjabKesari

अनन्या ने आगे कहा-'जब मैं नामकरण और क्राइम पेट्रोल जैसे शोज कर रही थी तो मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसी स्थिति आ सकती है। अभी मैं एक तेलुगू शो रुद्रम देवी कर रही थी, जो मिल रहा था वह मैं करती जा रही थी और क्या करती?'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ANAYA T SONI (@theanayasoni)

 

अनन्या ने आगे कहा-'मेरी मां का कपड़ों का बिजनेस था। मेरा भाई अच्छा कर रहा था। कुछ समय पहले जब मेरे घर में आग लग गई थी तो उनके कपड़े और मशीनें जल गईं। सबकुछ खत्म हो गया।'बता दें कि अनन्या रोनित रॉय के शो अदालत,इश्क में मरजावां में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने टेक इट इजी,है अपना दिल तो आवारा जैसी फिल्में भी की हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News