कार से चोरी हुआ ''नागिन'' फेम निया शर्मा का हैंडबैग, Tweet कर मुंबई पुलिस से मांगी मदद
10/29/2020 12:51:03 PM

मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की हाॅट एक्ट्रेस निया शर्मा काधवार को उनकी कार से हैंडबैग चोरी हो गया। ये घटना मुंबई के लोअर परेल इलाके में की है। इस घटना के बाद निया ने मुंबई पुलिस से ट्विटर पर मदद मांगी, जिसका एक्ट्रेस को तुरंत जवाब भी मिला।
निया ने ट्विवर पर अपने हैंडबैग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'मुंबई पुलिस सेनापति बापट मार्ग सिग्नल। लवर परेल में मेरा हैंडबैग किसी ने कार से गायब कर दिया। कृपया मदद करें।'
निया के ट्वीट का मुंबई पुलिस ने तुरंत जवाब दिया। उन्होंने लिखा-अपना नंबर हमें मैसेज करें। हम आपको जल्द ही कॉल करते हैं।' मुंबई पुलिस के तुरंत ट्वीट का निया से जवाब दिया और उनका शुक्रिया अदा किया।
बता दें निया शर्मा ने कुछ महीने पहले ही अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। निया शर्मा का बर्थडे सेलिब्रेशन काफी सुर्खियों में रहा था जिसका कारण बना था उनका बर्थडे केक। अपने बर्थडे पर डर्टी केक काटकर एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो निया आखिरी बार 'नागिन 4' में जैस्मीन भसीन, रश्मि देसाई और विजेंद्र कुमेरिया के साथ नजर आईं थी। निया ने शो में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया था। इसके अलावा निया ने खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया की ट्रॉफी अपने नाम की थी। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो खबरें हैं कि निया निया जल्द ही वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने 6 करोड़ 30 लाख की जमीन को किया कुर्क

Recommended News

रविवार के दिन करें इन चीज़ों का दान, धन धान्य में नहीं होगी जरा भी कमी

बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास हो तो अच्छा होगा, अंतिम निर्णय अमेरिकी अधिकारियों का है: जयशंकर

PM मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पदकवीरों से की मुलाकात, हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ी भी रहे मौजूद

PM मोदी ने की CWG 2022 में शामिल भारतीय दल से मुलाकात, बोले- मैं आपसे बात करके गौरवान्वित हूं