''नागिन 6'' फेम महक चहल के साथ हुई ऑनलाइन ठगी, चंद मिनटों में उड़े हजारों रुपये

7/15/2022 5:12:30 PM

मुंबई. शो 'नागिन 6' फेम महक चहल के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई है। 5 मिनट के अंदर एक्ट्रेस के अकाउंट से 49 हजार रुपये उड़ गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, महक चहल के साथ साइबर धोखाधड़ी हुई। जब वह इंटरनेट के जरिए कुरियर सर्विस से गुड़गांव पार्सल भेजने के लिए जानकारी जुटा रही थीं तो उनके साथ ये घटना हुई। एक्ट्रेस ने चंद मिनटों में हजारों रुपये गवा बैठी। 

PunjabKesari
महक चहल ने इस बारे में बताते हुए कहा- 'मुझे एक कुरियर गुरुग्राम भेजना था और इस सिलसिले में, मैं एक कुरियर कंपनी का नंबर खोजने के लिए इंटरनेट की मदद ली। इस बीच मुझे नेट पर एक व्यक्ति का नंबर मिला और मैंने कॉल किया। उस शख्स ने खुद को बड़ी कुरियर सर्विस कंपनी से जुड़ा हुआ बताया। फिर उसने अपनी वेबसाइट की मदद से सामान भेजने के लिए गाइड करना शुरु किया। मैंने उनकी वेबसाइट पर रजिस्टर किया और फिर पेमेंट करने के लिए मैंने ऑनलाइन माध्यम चुना।' 

PunjabKesari
महक ने आगे कहा- 'मैंने गूगल पे से पेमेंट करना शुरु किया लेकिन इससे पेमेंट नहीं हो पाया। इसके बाद उस शख्स ने एक लिंक भेजा और कहा कि मैम आप इस लिंक पर क्लिक करके भी पेमेंट कर सकती हैं। इसके बाद उन्होंने मुझे यूपीआई पंच करने के लिए कहा। फिर एक मैसेज मेरे फोन पर आया जिसे 20 सेकेंड के अंदर मुझे उन्हें बताना था। इस एक स्टेप के बाद मेरे पैसे अकाउंट से कटने लगे तो मैंने तुरंत बैंक को फोन लगाया। इसके बाद मुझे पता चला कि मेरे साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। बैंक को मैंने सारी डिटेल दी और उन्होंने मेरा अकाउंट फ्रीज कर दिया। इसके बाद मैंने तुरंत पुलिस को भी सूचना दी और इसे बारे में शिकायत दर्ज करवाई।'

PunjabKesari
इसके अलावा महक ने कहा- 'पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की और मेरी एफआईआर को दर्ज किया। जिस नंबर से मेरी बात हुई थी वह नंबर बंद आ रहा था। आरोपियों ने सिम कार्ड तोड़कर फेंक दिए होंगे। ये चिटर्स बहुत ही चालाकी से घटना को अंजाम देते हैं। मैं बहुत हैरान हूं कि ऑनलाइन के जमाने में चुटकियों में आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। इसीलिए सभी को इंटरनेट के जमाने में ज्यादा सतर्क होने की भी आवश्यकता है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News