विवाद:विजय सेतुपति ने छोड़ी श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक, एक्टर की बेटी को मिली रेप की धमकी

10/20/2020 1:55:31 PM

मुंबई: साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति इन दिनों श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक '800' को लेकर काफी विवादों में हैं। फिल्म '800' को लेकर बढ़ते विवाद के बीच साउथ के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति ने फिल्म को छोड़ने का फैसला ले लिया है।

PunjabKesari

इस फिल्म में वह मुरलीधरन की भूमिका निभाने वाले थे, लेकिन नेटिजंस, तमिल संगठनों, राजनीतिक दलों और फिल्म उद्योग में कई अन्य लोगों के विरोध के बाद विजय सेतुपति ने एक लेटर ट्वीट कर यह घोषणा कर दी है कि अब वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।

PunjabKesari

 

विजय सेतुपति ने मुथैया मुरलीधरन के नोट को ट्वीट करते हुए लिखा, 'धन्यवाद.. अलविदा...'।इस नोट में मुथैया मुरलीधरन ने विजय सेतुपति को 800 फिल्म से वापस लेने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहते थे कि तमिलनाडु के महान कलाकार को नुकसान पहुंचे। इस बीच कई सेलेब्स ने एक्टर को ओपन लेटर भी लिखा था और उनसे इस प्रोजेक्ट को छोड़ने के लिए कहा था।  

 

बेटी को मिली रेप की धमकी 

वहीं इस विवाद में न केवल विजय सेतुपति बल्कि उनके परिवार को भी सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। एक ट्विटर यूजर (@ItsRithikRajh) ने विजय सेतुपति की बेटी के खिलाफ बलात्कार की धमकी जारी की।

PunjabKesari
 

धमकी देते हुए यूजर ने लिखा- 'उनके पिता को समझना चाहिए कि तमिल्स ने श्रीलंका में कठिन जीवन बिताया है।' कई लोगों ने मांग की कि व्यक्ति को सलाखों के पीछे रखा जाना चाहिए। डीएमके के सांसद एस सेंथिल कुमार ने भी ट्वीट कर लिखा-'क्या ये इंसान हैं? कृपया इस व्यक्ति को ट्रैक करें और उसे सलाखों के पीछे डाल दें।' 

PunjabKesari


बता दें कि विजय सेतुपति तमिलनाडु में काफी लोकप्रिय हैं। वह एक उम्दा स्टार होने  के साथ-साथ गीतकार, संवाद-लेखक और फिल्मकार भी हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News