‘हाई एंड यारियां’ के साथ मुस्कान सेठी की पॉलीवुड में एंट्री

2/10/2019 5:06:00 PM

मुंबई: पंजाबी फिल्म ‘हाई एंड यारियां’ 22 फरवरी 2019 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में जस्सी गिल, रणजीत बावा और निंजा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इनके साथ फीमेल लीड में मुस्कान सेठी, नवनीत कौर ढिल्लों और आरुषि शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को पंकज बत्तरा ने डायरैक्ट किया है। हाल ही में फिल्म की मुख्य अदाकारा मुस्कान सेठी के साथ पंजाब केसरी के प्रतिनिधि राहुल सिंह ने खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश-


सवाल : ‘हाई एंड यारियां’ फिल्म कैसे ऑफर हुई?

जवाब: फिल्म के डायरैक्टर पंकज बत्तरा ने मेरा एक ऑडीशन देखा था। उनको वह ऑडीशन पसंद आया फिर उन्होंने मेरे साथ बात की। इसके बाद मैंने फिल्म के लिए स्क्रीन टैस्ट दिया। जब मुझे मेरा किरदार बताया गया तो पता लगा कि मेरी जोड़ी रणजीत बावा के साथ बनाई गई है। एक फ्रैश स्क्रिप्ट लगी, जिसके लिए मैंने फिल्म को हां की।

 

सवाल : फिल्म में आपका किरदार कैसा है?

जवाब : फिल्म में मैं मैंडी नाम की लड़की का किरदार निभा रही हूं। मैंडी लंदन में पढ़ती एक लड़की है, जिसकी पृष्ठभूमि पंजाब के साथ जुड़ी है क्योंकि उसके माता-पिता पंजाबी हैं। मैंडी अपनी संस्कृति के साथ जुड़ी हुई लड़की है। मैं मैंडी के किरदार को असली जिंदगी के भी नजदीक मानती हूं क्योंकि उसके अहसास बिल्कुल मेरे तरह हैं।

 

सवाल : रणजीत बावा के साथ स्क्रीन सांझी करने का तजुर्बा कैसा रहा?

जवाब: रणजीत बावा बहुत प्रतिभाशाली हैं इसलिए उनके साथ काम करना बहुत अच्छा रहा। उनके गीतों और फिल्मों की मैं पहले से ही फैन हूं। रणजीत जितने प्रतिभाशाली हैं, उतना ही बढिय़ा उनका स्वभाव है। उनके साथ काम करके बहुत सहज महसूस किया।


सवाल : अब तक के सफर में कितने उतार-चढ़ाव देखने को मिले?

जवाब : मैंने अपना करियर टी.वी. विज्ञापन से शुरू किया। फिर मैंने एक बॉलीवुड म्यूजिक एलबम की। बाद में पुरी जगन्नाथ के साथ एक फिल्म भी की जिसका नाम था ‘पैसा वसूल’। एक लाइफ टर्निंग इवैंट था मेरी जिंदगी में। इसके बाद मुझे पॉलीवुड में पंकज बत्तरा के साथ काम करने का मौका मिला। मेरा सफर बहुत अच्छा रहा। उतार-चढ़ाव अलग-अलग इंडस्ट्री के अलग-अलग रहे परन्तु सफर दौरान मजा बहुत आया। इस दौरान मैंने खुद को टैस्ट किया और अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिला।


सवाल : पंकज बत्तरा के साथ काम करने का तजुर्बा कैसा रहा?

जवाब : उनके साथ काम करना सपने के सत्य होने जैसा है। उनके बारे सबसे बढिया बात यह है कि वह फ्रैश आइडिया लेकर आते हैं। उनका विजन बहुत ही अप-टू-डेट है। मुझे उनके साथ काम करके इस तरह महसूस हुआ कि वह बहुत ही यूचरिस्टिक डायरैक्टर हैं। मेरे अंदर से उन्होंने मैंडी का किरदार बहुत बढिय़ा ढंग के साथ निकलवाया है।


सवाल : आपकी बॉलीवुड फिल्में भी आ रही हैं। उनके बारे में कुछ बताओ?

जवाब : मैं 2 बॉलीवुड फिल्में कर रही हूं, जिनमें से एक का नाम हैं 'सइयोनी', जो राहुल राय के साथ है। इस फिल्म को नितिन कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 2-3 महीनों तक रिलीज हो जाएगी। दूसरी कॉमेडी फिल्म है, जिसका नाम है 'क्या मस्ती क्या धूम'। इस फिल्म को चंद्रकांत सिंह ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का पहला शेड्यूल शूट हो चुका है और दूसरा शेड्यूल अभी बाकी है। 


सवाल : किस प्रोजेक्ट को अपनी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट मानते हो?

जवाब : मैं 'पैसा वसूल' फिल्म को अपनी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट मानती हूं। यह मेरी तेलगू डेब्यू फिल्म थी। ये फिल्म बाल कृष्ण के साथ थी। पूरी जगन्नाथ फिल्म के डायरेक्टर थे। मैं बहुत लक्की हूं कि 'पैसा वसूल' मेरी पहली फिल्म थी, जो मेरी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुई। 


 

Konika