''मर्डर'' के डायलॉग राइटर सुबोध चोपड़ा का निधन, 6 दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट आई थी नेगेटिव

5/14/2021 6:04:06 PM

मुंबई. कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। आम के लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी इस खतरनाक वायरस से जिंदगी की जंग हार रहे हैं। अब डायलॉग राइटर सुबोध चोपड़ा का निधन हो गया। सुबोध कोरोना नेगेटिव आ चुके थे। इसके बाद उन्हें मुश्किल हुई और उनका निधन हो गया।

 

सुबोध चोपड़ा के छोटे भाई शैंकी ने मीडिया को बताया- 'सुबोध चोपड़ा की पिछले सप्ताह शनिवार का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन उनकी हालत सोमवार को खराब हो गई थी। उनका ऑक्सीजन का लेवल अचानक गिर गया और मैंने घर पर एक सिलेंडर की व्यवस्था की थी। वह बहुत थकान महसूस कर रहे थे और ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था।' 

 

शैंकी ने आगे बताया- 'उनके भाई की शुक्रवार की सुबह हालत और अधिक बिगड़ गई और मैंने उन्हें मलाड के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया। कार्डियक अरेस्ट के बाद उनका निधन हो गया। उन्हें कोरोना से ठीक होने के बाद दिक्कतें थीं।' 


इसके अलावा शैंकी ने बताया- भाई हिंदी फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए काफी उत्सुक थे। सुबोध ने  मलयालम फिल्म वसुधा को भी डायरेक्ट किया था। बता दें 'मर्डर' और 'रोग' सहित कई फिल्मों के डायलॉग लिखे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News