दर्दः मुनव्वर फारूकी का बेंगलूरू शो हुआ कैंसिल, पोस्ट शेयर कर कॉमेडियन बोला- 'नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया'
11/28/2021 5:17:16 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इस वक्त काफी निराश हैं। 28 नवंबर को बेंगलुरु के गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में होने वाला उनका शो 'डोंगरी टू नोव्हेयर' रद्द कर दिया गया है। रविवार को शहर की पुलिस ने आयोजकों को 'कानून और व्यवस्था' के मुद्दों का हवाला देते हुए इसे बंद करने के लिए कहा। फारूकी ने शाम 5 बजे गुड शेफर्ड शो में परफॉर्म करना था, लेकिन अब इसके रद्द होने के बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयान किया है।
शनिवार को शो के आयोजक कर्टन कॉल को अशोक नगर पुलिस की ओर से भेजे गए पत्र में लिखा गया- यह पता चला है कि मुनव्वर फारुकी के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज किए गए हैं। जानकारी है कि कई संगठन इस स्टैंडअप कॉमेडी शो का विरोध करते हैं और यह अराजकता पैदा कर सकता है और सार्वजनिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ सकता है जिससे कानून और व्यवस्था की समस्या हो सकती है।
Nafrat jeet hai, Artist haar gaya.
— munawar faruqui (@munawar0018) November 28, 2021
Im done! Goodbye! INJUSTICE pic.twitter.com/la4xmaeQ0C
इसके बाद मुनव्वर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया और लिखा, “नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया। मेरा हो गया अब. अलविदा. अन्याय.” साथ ही उन्होंने जिक्र किया कि 2 महीनों में धमकी की वजह से उनके 12 शो कैंसिल हुए हैं।
बता दें, इस साल की शुरुआत में फारूकी को एक कॉमेडी शो के दौरान "हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने" के आरोप में एक महीने तक जेल काटनी पड़ी थी। इसके अलावा पिछले महीनों में अन्य शहरों में कॉमेडियन के पहले से निर्धारित कई शो भी रद्द कर दिए गए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

कॉलेज जा रहे छात्र की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पीटा, बेहोशी की हालत में लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती