CBI की टीम के पहुंचने से पहले सुशांत की बिल्डिंग के पास पहुंची मुंबई पुलिस, सवाल करने पर कहा- ''पानी पीने के लिए आए थे ''

8/23/2020 9:56:02 AM

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 2 महीने हो गए हैं। 14 जून से ही मुंबई पुलिस इस केस की जांच कर रही हैं। दो महीने तक केस की जांच करने के बाद भी मुंबई पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। जानकारी बता दें कि सुशांत निधन केस में मुंबई पुलिस शुरुआत से ही शक के घेरे में रही है। इसी बीच एक बार मुंबई पुलिस लोगों के निशाने पर आ गई है। दरअसल,शनिवार को सुशांत के बांद्रा वाले घर के पास मुंबई के कुछ पुलिसकर्मियों को देखा गया।

मुंबई पुलिस को सुशांत की बिल्डिंग के वॉचमैन से बात करते हुए देखा गया। ये पूरी घटना तक हुई जब CBI की टीम सुशांत के घर पर पहुंचने वाली थी। वहीं सवाल पूछे जाने पर मुंबई पुलिस ने कहा कि वो यहां पानी पीने के लिए आए थे।

 

इससे पहले शुक्रवार शाम को भी मुंबई पुलिस को सुशांत के घर के पास देखा गया था। इस दौरान जब मीडिया ने पुलिस ने पूछा कि वो यहां क्या रही हैं तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सीबीआई की जांच के दौरान बार-बार सुशांत के घर मुंबई पुलिस का जाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Mumbai Police at Sushant Singh Rajput’s place Media asked about the presence but they haven’t replied. #sushant #sushantsinghrajputfans #ripsushantsinghrajput💔 #ripsushantsinghrajput #bollywood #bollywoodupdates #tadkabollywood #punjabkesari #ssr #sushantsinghrajput_forever #sushant #globalprayers4ssr #warriors4ssr . . . @tadka_bollywood_

A post shared by Tadka Bollywood (@tadka_bollywood_) on Aug 21, 2020 at 4:48am PDT

 

 

बता दें क  सीबीआई की टीम सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट में भी छानबीन कर रही है। इस दौराम सुशांत के पड़ोसी ने भी एक खुलासा किया। पड़ोसी ने बताया कि 13 जून की रात सुशांत के घर कोई पार्टी नहीं हो रही थी और उनके घर की लाइट साढ़े 10 बजे के करीब बंद हो गई थी। सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा वाले फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। सुशां की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है

source: Republic Bharat

 

Smita Sharma