लाॅकडाउन के बीच मुंबई की सड़कों पर घूम रहे थे टाइगर-दिशा, बांद्रा में पुलिस ने रोकी कार
6/2/2021 11:35:38 AM

मुंबई: कोरोना के कहर को कम करने के लिए कई राज्यों में लाॅकडाउन लगा हुआ है। बिना काम के लिए घर से निलकने वालों पर पुलिस काफी एक्शन ले रही हैं। वहीं फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी रोक दी गई है। शूटिंग रुकने की वजह से भी स्टार्स भी घर से कम निकल रहे हैं। इसी बीच बीती शाम बाॅलीवुड एक्ट्रेस टाइगर श्राॅफ और दिशा पटानी को बांद्रा में स्पाॅट किया गया लेकिन इस कपल को आउटिंग करना थोड़ा भारी पड़ गया।
दरअसल,आउटिंग पर निकला ये कपल मंगलवार की शाम उस वक्त मुश्किल में फंस गए जब दोनों एकसाथ कार से ड्राइव पर निकले। कार में दिशा आगे वाली सीट पर बैठी थीं और टाइगर बैक सीट पर बैठे थे।
जब पुलिस की नजर उनके ड्राइविंग के दूसरे राउंड पर पड़ी तो उन्होंने उन्हें रोक लिया। हालांकि पुलिसवालों ने कपल का आधार कार्ड चेक किया और दूसरी फॉर्मेलिटीज पूरी कीं। इसके बाद दोनों को रवाना किया गया। आप भी देखें ये तस्वीरें:
बता दें कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के बीच अफेयर की खबरें लंबे समय से चल रही है। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया है। दोनों हमेशा एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी हाल ही में फिल्म राधे में नजर आई हैं।फिल्म में वह सलमान खान के साथ लीड रोल में हैं। इस फिल्म में टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ भी थे। इसके अलावा वह जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ एक विलेन 2 नजर आने वाली हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चीन ने साई और मैक्कार्थी की भेंट पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी

अमेरिका, रूस ने ‘न्यू स्टार्ट’ संधि के तहत दी जाने वाली परमाणु हथियार जानकारी साझा करना किया बंद

पश्चिम बंगाल के राजभवन के दरवाजे आम लोगों के लिए खुलेंगे

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त