विक्की कौशल-कैटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, एक्ट्रेस से करता था एकतरफा प्यार
7/25/2022 4:29:29 PM

मुंबई. एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ हाल ही में जान से मारने धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद विक्की ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाले शख्स का नाम मनविंदर सिंह बताया जा रहा है।
पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स मनविंदर को कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। मनविंदर मुंबई में एक स्ट्रगलिंग एक्टर है और फिल्मों में काम पाने की कोशिश कर रहा है। मनविंदर ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह कैटरीना कैफ से एकतरफा प्यार करता है। वह फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर कैटरीना को धमकी दिया करता था। मनविंदर ने मीडिया अकाउंट पर कैटरीना को अपनी वाइफ और गर्लफ्रेंड बताया था। मनविंदर ने यहां खुद के साथ कैटरीना की मॉर्फ्ड फोटो भी लगा रखी थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की ने मुंबई पुलिस में शिकायद दर्ज की थी कि एक व्यक्ति उनकी पत्नी कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा है। यहां तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन अब यह शख्स एक्ट्रेस और उनके पति को जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद विक्की कौशल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तेजी से मामले की जांच करते हुए मनविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और आईपीसी की धारा 506 (2) और 354 (डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
समस्तीपुर में नि: शुल्क मेधा स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, कई बीमारियों की हुई जांच

Recommended News

नवरात्र के आखिरी दिन की जाती है मां सिद्धिदात्री की पूजा, प्रसन्न होकर मां करती है ये 8 सिद्धियां प्रदान

Mahatara Jayanti: जानें, कैसे हुई महातारा की उत्पत्ति और क्यों कहा जाता है उन्हें नीला तारा

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Mata Vaishno Devi: 8वां नवरात्रि पर 30,000 श्रद्धालुओं ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन