मेकर्स ने बदला फिल्म ''लक्ष्मी बॉम्ब'' का नाम तो मुकेश खन्ना ने जताई खुशी, बोले ''ऐसा पहले ही हो जाना चाहिए था''

10/31/2020 12:28:36 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. तमाम विवादों के बाद अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का नाम बदल दिया गया है। फिल्म के मेकर्स ने इसके टाइटल से बॉम्ब शब्द हटा दिया है, यानि अब फिल्म का नाम सिर्फ लक्ष्मी है। फिल्म मेकर्स के नाम बदलने के फैसले के बाद कई लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसी बीच मुकेश खन्ना ने भी मेकर्स के इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है। 


मीडिया से बातचीत में मुकेश खन्ना ने बताया, ''ऐसा पहले ही हो जाना चाहिए था। लेकिन चलो देर आए दुरुरस्त आए। मुझे लगता है कि ये सोशल मीडिया की ताकत ही है जिसने अक्षय कुमार और उनकी टीम को ऐसा करने पर मजबूर कर दिया। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि अब आगे भी प्रड्यूसर या डायरेक्टर किसी भी फिल्म का बेहूदा नाम रखने से पहले कई बार सोचेंगे, क्योंकि अब सबको समझ आ चुका है कि सोशल मीडिया की ताकत क्या है। इस प्लेटफॉर्म की ताकत को हमने पहली बार सुशांत सुसाइड केस में महसूस किया था।’'


बता दें बीते दिनों मुकेश खन्ना ने अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर नराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, ''अभी सिर्फ ट्रेलर रिलीज हुआ है, ऐसे में फिल्‍म पर बैन लगाना जायज नहीं है। फिल्म के टाइटल में बॉम्ब शब्द शरारत से भरा लगता है। ये कमर्श‍ियल फायदे की सोच लगती है। क्‍या इसे अनुमति देनी चाहिए? यकीनन नहीं! क्‍या आप अल्‍लाह बम या बदमाश जीसस फिल्‍म का नाम रख सकते हैं? यकीनन नहीं! तो फिर लक्ष्‍मी बम कैसे!''


इतना ही नहीं, फिल्म के टाइटल को लेकर श्री राजपूत कर्णी सेना ने फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस जारी किया था।

suman prajapati