महिलाओं को लेकर दिए विवादित बयान पर बोले मुकेश खन्ना, चिंता नहीं कि महिलाएं मेरे खिलाफ हो जाएं
11/2/2020 8:40:28 AM

मुंबई: वेटरन एक्टर मुकेश खन्ना इन दिनों अपने बयानों की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था। मुकेश खन्ना ने कहा था कि मीटू जैसे मुद्दों को जन्म देने की जिम्मेदार सिर्फ महिलाएं ही हैं। उन्होंने कहा था कि मीटू जैसे मुद्दे तब उठना शुरू हुए जब महिलाओं ने रसोई घर छोड़ना शुरू कर दिया। एक्टर के इस बयान के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अब मुकेश खन्ना ने वायरल हो रहे अपने वीडियो को लेकर लंबी पोस्ट लिखकर सफाई दी है।
मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह मीटू से लेकर महिला सुरक्षा सहित कई मुद्दे पर अपनी बात रखी। एक्टर ने कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है, वो सिर्फ एक अंश है और उसके आधार पर गलत नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा है कि वह महिलाओं का काफी सम्मान करते हैं। मुकेश खन्ना ने वीडियो के साथ लिखा- 'मुझे सचमुच हैरानी हो रही है कि मेरे एक स्टेटमेंट को बहुत ही गलत तरीके से लिया जा रहा है। मुझे औरतों के खिलाफ बताया जा रहा है। जितनी इज्जत मैं नारियों की करता हूं शायद ही कोई करता होगा इसीलिए मैंने लक्ष्मी बम नाम का विरोध किया। मैं नारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। हर रेप कांड के खिलाफ मैं बोला हूं। मेरे एक इंटरव्यू की क्लिपिंग को लेकर कुछ लोगों ने शोर मचा दिया है। मैंने कभी नहीं कहा कि औरतों को काम नहीं करना चाहिए। मैं सिर्फ ये बताने जा रहा था कि मीटू की शुरुआत कैसे होती है।
हमारे देश में औरतों ने हर फील्ड में अपनी जगह बनाई है। फिर चाहे वो डिफेंस मिनिस्टर हो, फाइनेंस मिनिस्टर हो, विदेश मंत्री हो या स्पेस में हो हर जगह नारी ने अपना परचम लहराया है। तो मैं नारी के काम करने के खिलाफ कैसे हो सकता हूं। उस वीडियो इंटरव्यू में मैं सिर्फ नारी के बाहर जाकर काम करने से क्या दिक्कतें आ सकती हैं उस पर रोशनी डाल रहा था। जैसे घर के बच्चे अकेले पड़ जातें हैं। मैं पुरुष और नारी धर्म की बात कर रहा था जो हजारों सालों से चला आ रहा है।'
मुकेश खन्ना ने आगे लिखा- 'मैंने ये नहीं कहा कि नारी बाहर जाती है तो मीटू होता है। मैंने एक साल पहले इसी टॉपिक पर एक वीडियो बनाई थी जो मैं आप लोगों को दिखाना चाहता हूं कि तब भी मैंने यही कहा था कि नारियों को अपने काम काने की जगह पर अपनी सुरक्षा कैसे करनी चाहिये। मैंने तब भी नहीं कहा कि नारियां काम पर ना जाएं। तो आज कैसे कह सकता हूं। मैं अपने सभी दोस्तों से यही कहना चाहता हूं कि मेरे स्टेटमेंट को गलत तरीके से मत पेश करें। मेरा पिछला चालीस साल, मेरा फिल्मी सफर इस बात की पुष्टि करता है मैंने हमेशा नारियों की इज्जत की है। इस बात को हर कलाकार या हर फिल्म यूनिट का मेंबर जानता है कि मैंने हमेशा सबकी इज्जत की है।अगर कोई भी नारी मेरे इस स्टेट्मेंट से आहत हुई हो तो मुझे अफसोस है कि मैं अपनी बात सही ढंग से नहीं रख पाया। मुझे इस बात की चिंता नहीं कि नारी समाज मेरे खिलाफ हो जाएंगी। उन्हें होना भी नहीं चाहिए। मेरी जिंदगी खुली किताब है। सब जानते हैं कि मैंने कैसे जिदगी जी है और कैसे जी रहा हूं।'
बता दें कि वीडियो में मुकेश खन्ना ने कहा था- 'मर्द अलग होता है और औरत अलग होती है। औरत की रचना अलग होती है और मर्द की रचना अलग होती है। औरत का काम घर संभालना होता है। ये मी टू की प्रॉब्लम शुरू तब हुई जब महिलाओं ने घर से बाहर निकलकर काम करना शुरू किया। वे आज पुरुषों संग कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती हैं।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात