''महाभारत'' के ''भीष्म पितामह'' ने द कपिल शर्मा शो को बताया फूहड़ और वाहियात, कहा- ''औरतों के कपड़े पहन घटिया हरकत करते हैं मर्द''
10/2/2020 12:21:41 PM

मुंबई: काॅमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में 'महाभारत' के कई स्टार्स पहुंचे थे। इस दौरान शो की कास्ट ने 'महाभारत' से जुड़े कई किस्से सुनाए। हालांकि धारावाहिक में 'भीष्म पितामह' का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना शो का हिस्सा नहीं बने थे। वहीं अब सोशल मीडिया पर लोग मुकेश खन्ना ने 'द कपिल शर्मा शो' में ना जाने की वजह पूछ रहे हैं। ऐसे में मुकेश खन्ना ने एक के बाद एक कुछ ट्वीट किए और यूजर्स को उनके सवालों का जवाब दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने ये ट्वीट डिलीट भी कर दिए। मुकेश ट्वीट में मुकेश खन्ना ने 'द कपिल शर्मा शो' 'वाहियात' और 'फूहड़' शो बताया है।
अपने ट्वीट में मुकेश खन्ना ने लिखा 'ये प्रश्न वायरल हो चुका है कि शो में 'महाभारत' के 'भीष्म पितामह' क्यों नहीं? कोई कहता है उनको बुलाया नहीं गया। कोई कहता है कि उन्होंने खुद मना किया। ये सच है कि महाभारत भीष्म के बिना अधूरी है। ये सच है कि इन्वाइट ना करने का सवाल ही नहीं उठता। ये भी सच है कि मैंने खुद मना कर दिया।'
एक और ट्वीट करते हुए मुकेश खन्ना ने लिखा- 'अब ये भी सच है कि लोग मुझसे पूछेंगे कि द कपिल शर्मा जैसे बड़े शो को कोई कैसे मना कर सकता है। बड़े से बड़ा एक्टर जाता है। जाते होंगे लेकिन मुकेश खन्ना नहीं जाएगा। यही प्रश्न गूफी ने मुझसे पूछा कि रामायण के बाद वो लोग हमें इन्वाइट करने वाले हैं। मैंने कहा, तुम सब जाओ मैं नहीं जाऊंगा।'
'इसका कारण ये कि भले ही कपिल शर्मा शो पूरे देश में पॉपुलर है, लेकिन मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता। फूहड़ता से भरा हुआ।डबल मीनिंग और जुमलों से भरा हुआ. अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है। जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है और घटिया हरकतें करता है और लोग लोट-पोट होकर हंसते हैं।'
'इस शो में लोग क्यों हैं हैं करके हंसते हैं मुझे आज तक समझ नहीं आया। एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं। उसका काम है हंसना। हंसी ना भी आए तो भी हंसना। इसके उन्हें पैसे मिलते हैं। पहले इस काम के लिए सिद्धू भाई बैठते थे। अब अर्चना बहन बैठती हैं। काम? सिर्फ हाहाहा करना।'
रामायण सीरियल के एपिसोड का किया जिक्र
मुकेश खन्ना रामायण सीरियल के एपिसोड का जिक्र किया। उन्होंने लिखा- 'एक उदाहरण दूंगा। आप समझ जाएंगे कि कोमेडी का स्तर कितना घटिया है इस शो में। कपिल अरुण गोविल को पूछता है। आप बीच पर नहा रहे हों। भीड़ में से एक बंदा चिल्ला कर बोलता है.. अरे देखो देखो राम जी भी VIP underwear पहनते हैं ! आप क्या कहेंगे ?'
आखिरी ट्वीट में लिखते हैं- 'मैंने सिर्फ़ प्रोमो देखा। उसमें अरुण गोविल जो श्री राम जी की इमेज लेकर घूमते है, सिर्फ मुस्कुरा दिए। जिसको दुनिया राम के रूप में देखती है उससे आप ये घटिया प्रश्न पूछ कैसे सकते हैं ! नहीं मालूम अरुण ने जवाब में क्या कहा। मैं होता तो कपिल का मुंह बंद करा देता। इसीलिए मैं नहीं गया।' इतना ही नहीं उन्होंने फेसबुक पर भी एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था, लेकिन बाद में सभी कुछ डिलीट कर दिया।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर