होने वाली बहू राधिका मर्चेंट संग तिरुपति मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी, बिजनेमैन ने दान दिए 1.5 करोड़
9/17/2022 10:18:20 AM

मुंबई: दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी इन दिनों आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे हैं। मुकेश अंबानी की इस आध्यात्मिक यात्रा में उनकी होने वाली बहू (अनंत अबानी की मंगेतर) भी हैं। हाल ही में वह आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए।
सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
भगवान के दर्शन करने के बाद मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेंट ने मंदिर क्षेत्र में हाथियों को केला भी खिलाया और उनसे आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान राधिका पिंक कलर के सूट में नजर आईं। वहीं मुकेश धोती-कुर्ते में दिखाई दिए।
इतना ही नहीं मुकेश अंबानी ने वेंकटेश्वर के प्राचीन पहाड़ी मंदिर में 1.5 करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ाया। मंदिर में पूजा के बाद अंबानी ने टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए वेंकट धर्म रेड्डी को 1.5 करोड़ रुपए का चेक सौंपा।
इससे पहले 12 सितंबर 2022 को मुकेश अंबानी ने श्रीनाथजी मंदिर में माथा टेका था। इस दौरान उनके साथ उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी थीं। पहली फोटो में वह लाल कपड़ों में दिखाई दिए थे और दूसरी तस्वीर में मुकेश अंबानी सफेद शर्ट और काली पैंट पहने बैठे हुए थे। वहीं, राधिका पिंक कलर के सूट में दिखाई दी थीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

आईजीएमसी में भर्ती सोलन के व्यक्ति की स्क्रब टायफस से मौत