लेडी लव संग कश्मीर की वादियों में सिंपल अंदाज से मुदासिर जफर ने रचाई शादी, बचपन के दोस्त शहीर बने बाराती
8/5/2022 2:58:35 PM

मुंबई: 'प्यार तूने क्या किया' फेम मुदासिर जफर ने अपनी लेडी लव सरोश जरगर संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने 24 जुलाई को बेहद सिंपल तरीके से कश्मीर में शादी रचाई। मुदासिर जफर की शादी की काफी सिंपल और इंटीमेट तरीके से हुई।
इसमें उनके परिवार के अलावा इंडस्ट्री से उनके दोस्त शहीर शेख मौजूद रहे।
शहीर शेख के अलावा राजश्री देशपांडे और मयूर मेहता ने भी इस शादी में शिरकत की। शादी के लगभग 11 दिन बाद कपल की शादी की तस्वीरें सामने आईं हैं।
दूल्हा-दुल्हन के लुक की बात करें, तो मुदासिर ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी थी। वहीं, सरोश ने पीच कलर का लहंगा पहना था जो काफी यूनिक था।
उनके लहंगे पर फुलों की कढ़ाई का काम किया गया है। दुल्हन ने अपने लुक को खुले बालों और गोल्डन ज्वेलरी के साथ पूरा किया था।
मुदासिर ने छोटे पर्दे पर कई शोज में काम किया है जिनमें 'प्यार तूने क्या किया', 'बहनें' और 'संस्कार लक्ष्मी' शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

आज का पंचांग- 15 अगस्त, 2022

''राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम बाकी है...अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन की रिकवरी के लिए अमिताभ ने भेजा खास संदेश

शराब के नशे में धुत SBI का शाखा प्रबंधक समेत 5 लोग गिरफ्तार, कार से 5 बोतल विदेशी शराब बरामद