अब पाकिस्तान में भी रिलीज होगी ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, मिली मंजूरी

1/16/2019 8:49:47 AM

मुंबईः भारत में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जल्द ही पाकिस्तान में भी रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को पाकिस्तान सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। यानि कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’’ के वहां के सिनेमाघरों में रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है। फिल्म के निर्माता जयंतीलाल गड़ा ने बताया कि यह फिल्म पाकिस्तान में 18 जनवरी को रिलीज होगी। उन्होंने एक बयान में कहा, पीईएन स्टूडियो को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी अनूठी राजनीतिक फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को हमारे पड़ोसी देश, पाकिस्तान से हरी झंडी मिल गई है।

पाकिस्तानी सिनेप्रेमी इस फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे क्योंकि यह फिल्म वहां रिलीज होने के लिए तैयार है।’’ उन्होंने कहा, मैंने इमरान खान को बहादुर क्रिकेटर के तौर पर हमेशा से पसंद किया है और अब मैं एक प्रधानमंत्री के तौर पर भी उनका सम्मान करता हूं। हमारी फिल्म को मंजूरी देने के लिए मैं पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड के प्रमुख का भी आभारी हूं।’’ यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की इसी नाम की किताब पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर सिंह के किरदार में हैं जबकि अक्षय खन्ना ने बारू का किरदार निभाया है।

Pawan Insha