MOVIE REVIEW: ‘राग देश’

7/28/2017 1:33:34 PM

मुंबई: फिल्म ‘रागदेश’ आज रिलीज हो गई है। ये फिल्म आजाद हिंद फौज को सलाम करती तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी है। कुणाल कपूर, मोहित मारवाह और अमित साध अभिनीत फिल्म आजाद हिंद फौज के तीन अधिकारियों के ‘रेड फोर्ट ट्रायल’ पर आधारित है। यह कहानी  साल 1945 में आजाद हिन्द फौज और ब्रिटिश शासन के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में तीन भारतीय सेना के जवानों शहनवाज (कुणाल कपूर), गुरबक्श सिंह ढिल्लन (अमित साध) और कर्नल प्रेम सहगल ( मोहित मारवाह ) के ऊपर देशद्रोह का आरोप लगाकर मुकदमा चलाया जाता है. जवानों की तरफ से इस केस को भुलाबाई देसाई लड़ते हैं और अंततः निष्कर्ष क्या निकलता है, इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

 फिल्म में भारत की पूर्णतः आजादी से पहले हुए वाकयों को दर्शाने की कोशिश की गई है जो काफी दिलचस्प है। आजाद हिन्द फौज और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की नीतियों के ऊपर भी प्रकाश डाला गया है। डायरैक्शन और सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है और तथ्यों को अच्छे तरह से दर्शाने की कोशिश की गई है। कुणाल कपूर, अमित साध और मोहित मारवाह ने अपने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। साथ ही बाकी कलाकारों का काम भी सहज है। कास्टिंग के हिसाब से फिल्म बढ़िया बनायी गयी है। फिल्म में एक ही गीत है 'कदम कदम बढाए जा', जिसे अलग-अलग अंतरों को मौके की नजाकत के साथ पेश किया गया है।