Movie Review: लड़कियों की अहमियत को बढ़ावा देती है जाह्नवी की ''गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल''
8/13/2020 1:25:27 PM

बॉलीवुड तड़़का टीम. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की स्टारर फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' 12 अगस्त को रिलीज हो जुकी है। फैंस बेसब्री से जाह्नवी की इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। भारतीय वायु सेना पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित ये फिल्म देशवासियों के लिए काफी खास है और लड़कियों के हौंसलों को बढ़ावा देने वाली है। आईए जानते हैं फिल्म का रिव्यू..
कहानी
फिल्म की कहानी की 13 साल की गुंजन (जाह्नवी कपूर) की परिवार से बहसबाजी से शुरू होती है। जब उसका दसवीं कक्षा का रिज्लट आता है तो घर में विवाद को माहौल पैदा हो जाता है। गुंजन परिवार को बताती है कि उसे पायलट बनना है। ये सुनकर घरवाले हैरान रह जाते हैं और उसे लड़की होने की बात याद दिलाते हैं। लेकिन गुंजन किसी की बातों में नहीं आना चाहती, क्योंकि उसके हौंसले बुलंद हैं और वो कभी हिम्मत नहीं हारना चाहती।
आखिर एक दिन गुंजन को महिला पायलट की भर्ती में किस्मत आजमाने का मौका मिलता है और गुंजन भी इस मौके किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहती। वो पहुंचती है वहां किस्मत आजमने। लेकिन वहां जाकर उसे अपनी लंबाई और वजन को लेकर काफी मुश्किलें आती हैं। ऊपर से कई सारे युवकों के बीच अकेली महिला। ये गुंजन के लिए काफी चैलेंजिंग होता है। अब गुंजन अपने सपने को साकार करने के लिए क्या तरीका अपनाती है, ये जानने के लिए आपको खुद ही फिल्म देखनी होगी।
एक्टिंग
एक्टिंग की बात करें तो गुंजन का किरदार जाह्नवी के लुक पर फिट बैठा है। वो जितनी मेहनत के साथ इस फिल्म में काम करती है, वो काबिल-ए-तारीफ है। पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग भी तारीफ योग्य है। वहीं विनीत कुमार और अंगद बेदी ने भी अपने किरदारों पूरे दिल से निभाया है।
डायेरक्शन
फिल्म के डायरेक्शन की बात की जाए तो डायरेक्टर शरण शर्मा ने फिल्म की कहानी को यादगर बनाने के लिए काफी मेहनत की है। जो इस फिल्म में साफ देखने को मिलती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल