Mehndi & Haldi Ceremony: मौनी राॅय के हाथों में सजी साजन के नाम की मेहंदी,पिया सूरज के रंग में रंगते ही खिला टीवी की ''पार्वती'' का चेहरा
1/26/2022 5:32:15 PM

मुंबई: एक्ट्रेस मौनी राॅय कल यानि 27 जनवरी को दुल्हन बनेंगी। मौनी गोवा में लाॅन्ग टाइम बाॅयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ सात फेरे लेंगी। बंगाली ब्यूटी मौनी ने भले ही अपने संबंधों और उनकी शादी के बारे में बात करने से परहेज किया हैलेकिन अब उनकी प्री-वेडिंग रस्में शुरू हो चुकी हैं।
मौनी के दोस्त जिया मुस्तफा, मंदिरा बेदी, अर्जुन बिजलानी, रोहिणी अय्यर, मीत ब्रोस फेम मनमीत सिंहशादी के लिए पहले ही गोवा पहुंच चुके हैं। मौनी और सूरज की शादी भारतीय पारंपरा के अनुसार होगी।
इसके तहत हल्दी, मेहंदी और संगीत रस्मों की शुरुआत हो चुकी है। हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें अब इंटरनेट पर तेजी से वायर हो रही है।
लुक की बात करें तो टीवी की पार्वती येलो आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी कैरी की है। ये तस्वीर पूजा के दौरान की लग रही है।
मेहंदी सेरेमनी के लिए ग्रीन कलर का मौनी फ्लोरल आउटफिट चुना। मांग टीका और बड़े-बड़े झुमके उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।
हाथों में मेहंदी लगाते मौनी
हल्दी सेरेमनी की बात करें तो इसके लिए मौनी व्हाइट आउटफिट को चुना। फूलों से बनी ज्वैलिरी पहने मौनी बला की खूबसूरत लग रही हैं। पिया के रंग में रंगी मौनी इस दौरान बेहद खुश दिखीं। एक तस्वीर में मौनी सूरज और दोस्तों संग पोज दे रही हैं।
सूरज नांबियार के साथ मौनी
बताया जा रहा है कि मौनी रॉय फाइव स्टार होटल W Goa में शादी रचाने जा रही हैं जो वगाटर बीच पर मौजूद है। हाल ही में गोवा में इसी होटल में मौनी अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी जिसे उनकी बैचलरेट पार्टी बताया गया। खबरें हैं कि शादी के एक दिन बाद यानी 28 जनवरी को गोवा में ही मौनी और सूरज का रिसेप्शन होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जॉन हॉपकिंस ने लगातार दूसरी बार भारतीय-अमेरिकी छात्रा को ‘दुनिया की सबसे मेधावी छात्रा’ घोषित किया

अमेरिका में ‘एयरफोर्स वन’ के बेस तक पहुंचा घुसपैठिया

Chanakya Niti- आप भी बनना चाहते हैं मुकदर के सिकंदर, Follow करें आचार्य चाणक्य की ये नीति

ममता को अडाणी मुद्दे पर चुप्पी साधे रहने के निर्देश मिले होंगे : अधीर