बेटे के जन्म के 15 दिन बाद पोस्ट शेयर कर मोहिना ने बधाइयों के लिए जताया आभार, येलो अटायर में पोज देता बेहद प्यारा लगा कपल
4/30/2022 3:39:35 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस इन दिनों पति सुयश रावत संग पेरेंटिंग एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने इसी महीने यानी 15 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया, जिसके रावत फैमिली की खुशियों में चार-चांद लग गए। घर में बेटे का स्वागत करके कपल बेहद खुश है। वहीं बेटे के जन्म के 15 दिन बाद अब एक्ट्रेस ने अपने पति संग खूबसूरत तस्वीर शेयर कर बधाइयों के लिए फैंस का आभार जताया है।
इस तस्वीर में मोहिना अपने पति संग पोज देती बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कपल येलो आउटफिट में ट्विनिंग किए बेहद प्यारा लग रहा है। मोहिना येलो आउटफिट को मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किए नजर आ रही हैं। इस लुक को उन्होंने मैचिंग ज्वेलर के साथ कंप्लीट किया है।
वहीं उनके पति येलो कुर्ते में मोहिना के पीछे खड़े पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ''हमें माता पिता बनने कि बहुत बहुत खुशी है। आप सब ने हमें इतनी सारी बधाइयां दी और बड़ों ने आशीर्वाद दिया, उसके लिए आप सबका धन्यवाद।''
फैंस मोहिना के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें, मोहिना कुमारी ने 14 अक्टूबर 2019 को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री व आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ शादी रचाई थी। कपल की शादी खूब धूमधाम से हुई थी। वहीं अब शादी के 3 साल बाद बेटे का स्वागत करके कपल बेहद खुश है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला