''आयांश'' मोहिना ने लाडले का रखा ये खास नाम, पति सुयश और 1 महीने के बेटे संग घूमने निकली रीवावंश की राजकुमारी
6/7/2022 9:55:02 AM

मुंबई: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमार सिंह इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज यानि मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही है। रीवावंश की राजकुमारी ने इसी साल अप्रैल में पति सुयश रावत संग प्यारे से बेटे का स्वागत किया। मोहिना के मां बनने के बाद से ही फैंस उनके बेटे का चेहरा और नाम जानने के लिए बेकरार है। वहीं अब लगभग 1 महीने बाद मोहिना ने अपने लाडले के नाम का खुलासा कर दिया है।
मोहिना ने वीडियो शेयर कर यूनिक अंदाज में अपने लाडले का नाम रिवील किया है। दरअसल, मोहिना का नन्हा राजकुमार 1 महीने का हो गया है। ऐसे में वह अपने लाडले और पति संग घूमने निकली हैं।
इस दौरान का एक वीडियो मोहिना ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को के आखिर में मोहिना ने अपने बेटे के नाम की जानकारी दी है। मोहिना और सुयश ने अपने नन्हें राजकुमार का नाम 'आयांश रावत' रखा है।
वीडियो की बात करें तो इसकी शुरुआत में आप देख सकते है कि बेबी अपने पालने में सोया है। वहीं दूसरे फ्रेम में मोहिना लाडले को बाहों में लिए प्लेन में बैठी नजर आ रही हैं। उनके बगल में सुयश है। वीडियो आखिरी में दीवार पर ब्लू एंड व्हाइट बैलून लगे नजर आ रहे हैं।
इन गुब्बारों के बीच में गोल्डन कलर के वेलकम आयांश लिखा है। वीडियो के साथ मोहिना ने लिखा-''यह हमारे बच्चे की पहली यात्रा, पहली उड़ान, पहली यात्रा का अनुभव था !!! हम उत्साहित थे लेकिन थोड़ा घबराए हुए थे कि यह कैसे होगा लेकिन मुझे लगता है कि हमने इसे ठीक से किया।
और हमारा बच्चा भी बहुत अच्छा था ट्रेवलिंग पार्टनर है। मुझे लगता है कि उसने अपनी पहली जर्नी पर अच्छा किया और हमने को भी। यात्रा के बाद हमारे बेबी सूमो का शानदार और गर्मजोशी से स्वागत हुआ। ओह हां… वीडियो के अंत में एक सरप्राइज है। अगर आपको पता चल गया हो तो बताएं।''
मदर्स डे पर मोहिना ने अपने बेबी बॉय के साथ दो मोनोक्रोम तस्वीरें पोस्ट की थीं। फोटो में मोहिना अपने राजा बेटे पर प्यार बरसाती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही मोहिना ने अपने बच्चे के लिए एक प्यारी सी कविता भी लिखी थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के खिलाफ FIR दर्ज, शराब के नशे में पत्नी पर फेंका कुकिंग पैन...की मारपीट

Recommended News

मुंगेर में नि:शुल्क शुरू हुई कैंसर रोग स्क्रीनिंग, अबतक मिले 100 पॉजिटिव मरीज

निजी शिक्षण संस्थानों में पहली से 8वीं कक्षा के लिए मान्यता/नवीनीकरण को आवेदन आज से शुरू

देश में लगातार गिर रहा कोरोना वायरस का ग्राफ, बीते 24 घंटे में सामने आए 113 नए मामले

UP Crime: फतेहपुर में किसान मजदूर की गोली मारकर हत्या, जंगल में घात लगाकर बैठे थे शातिर