''मॉडर्न लव मुंबई'' के एल्बम में राम संपत से लेकर सोनू निगम तक कई बड़े सिंगर्स चलाएंगे अपना जादू
5/4/2022 3:53:59 PM

नई दिल्ली। प्राइम वीडियो अमेज़न अपने आने वाले ओरिजिनल सीरीज़ 'मॉडर्न लव मुंबई' के म्यूजिक एल्बम से पर्दा उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राम संपत, विशाल भारद्वाज, गौरव रैना जैसे जाने माने संगीतकारों के साथ, नील अधिकारी और शंकर एहसान लॉय, निकिता गांधी, सोनू निगम, मेयांग चांग जैसे कई अन्य गायकों का नाम इसमे शामिल है।
songs that will lift your spirit every single time 💫
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) May 3, 2022
coming soon#ModernLoveOnPrime@PritishNandyCom @PritishNandy @RangitaNandy @Shonali_Bose1 @mehtahansal @VishalBhardwaj @alankrita601 #DhruvSehgal @nupurasthana @sonymusicindia @nikhilmusic_ @ShankarEhsanLoy @RamSampathLive pic.twitter.com/W494tIIon9
इसमें होने वाला संगीत दिल को छू लेने वाला है। मॉडर्न लव मुंबई हिट इंटरनेशनल एंथोलॉजी सीरीज़ का पहला लोकल एडाप्टेशन है। छह भाग वाली इस सीरीज का निर्देशन विशाल भारद्वाज, शोनाली बोस, ध्रुव सहगल, अलंकृता श्रीवास्तव, हंसल मेहता, नुपुर अस्थाना द्वारा किया जाएगा। मॉडर्न लव मुंबई का प्रीमियर 13 मई को 240 देशों और क्षेत्रों में होने वाला है।