इंतजार खत्म! रिलीज हुआ मिस्टर फैजू की सीरीज बैंग बैंग का टीजर
1/6/2021 2:29:32 PM

नई दिल्ली। मिस्टर फैजू और रूही सिंह अभिनीत बहुप्रतीक्षित युवा थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी 'बैंग बैंग - द साउंड ऑफ क्राइम' का टीजर एक्शन, स्टंट्स, माइंड-ब्लोइंग चेज सीक्वेंस और स्वैग व स्टाइल से भरपूर डायलॉगबाजी से लैस है। उदयपुर में बड़े पैमाने पर फिल्माई गयी।
इस फिल्म के एक्शन से भरपूर टीजर में मुख्य जोड़ी अपने स्वैग में नजर आ रही है जहाँ वे अपने प्रभावशाली डायलॉगबाज़ी के साथ गुंडों का पीछा करते हुए उनके साथ दो-दो हाथ करते हुए नज़र आ रहे हैं। चाहे वह हाई-एंड बाइक, कार या फिर साइकिल हो, फैजू और रूही उदयपुर की व्यस्त सड़कों पर कांच के दरवाजे तोड़कर अपने दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे है। युवा एक्शन फ्रैंचाइज़ी का यह टीज़र दर्शकों को फ़िल्म के प्रति अधिक प्रत्याशित कर देगा।
दिखेगा भरपूर एक्शन
'बैंग बैंग' यूथ एक्शन सिनेमा प्रेमियों के लिए एक विसुअल स्पेक्टेकैल फिल्म होगी है जो दर्शकों को अपनी सीट से बांध कर रखेगी। ऑरिजिनल वेब-श्रृंखला में रहस्य, धमाकेदार एक्शन और युवा नाटक शामिल हैं, जो एक-एक करके गहरे रहस्यों को उजागर करेगा। हाल ही में लॉन्च किए गए नए एक्शन टीज़र ने बेशक दर्शकों को फ़िल्म के प्रति अधिक जिज्ञासु कर दिया है।
टिकटॉक से हुए मशहूर
मिस्टर फैजू के नाम से मशहूर इस सोशल मीडिया स्टार के टिकटॉक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स थे, क्योंकि वह वीडियो-शेयरिंग एप्लीकेशन पर कंटेंट तैयार करते है जिसने उन्हें प्रसिद्धि हासिल करवाई है। जो लोग नहीं जानते हैं, अभिनेत्री-मॉडल और पूर्व मिस इंडिया, रूही इससे पहले कैलेंडर गर्ल्स और इश्क फॉरएवर जैसी फ़िल्मों के साथ-साथ स्पॉटलाइट 2, रन अवे ब्राइड और एंटी सोशल नेटवर्क जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि प्रतिभाशाली अभिनेत्री, जो सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं, वे मार्शल आर्ट और शाओलिन कुंग फू में भी प्रशिक्षित है, जो उन्हें इस शो के लिए एक उपयुक्त विकल्प बनाता है।अक्षय बीपी सिंह द्वारा निर्मित और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित, बैंग बैंग जल्द ही ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

Somwar Upay: इन 4 उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, सुख- समृद्धि के साथ मिलेगी सफलता

महू : पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार, 15 से ज्यादा बच्चे घायल