'मुझे अपनी बाॅडी से प्यार लोग कुछ भी कहें मुझे कोई फर्क नहीं' बाॅडीशेमिंग करने वालों को Miss Universe हरनाज कौर संधू का करारा जवाब

3/30/2022 2:21:50 PM

मुंबई: साल 2021 में हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत नियाभर में देश का नाम रोशन किया था। 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब वापस देश लाने वालीं हरनाज संधू जीत के बाद से ही दुनिया भर में काफी चर्चाओं में रही थीं।

PunjabKesari

 मिस यूनिवर्स बनने के बाद से ही हरनाज  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं। भारत आने के बाद वह कई इवेंट का हिस्सा बनीं और कुछ दिन पहले ही उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वाॅक भी किया। इन इवेंट्स की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

PunjabKesari

फैंस भी उनकी तस्वीरों और वीडियोज को काफी पसंद करते हैं। हालांकि कुछ ने हरनाज को ट्रोल करना शुरु कर दिया। यूजर्स ने उन्हें उनके बढ़े हुए वजन की वजह से ट्रोल कर डाला। वहीं अब हरनाज ने बाॅडी शेमिंग पर लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया। दरअसल, हरनाज हाल ही में अपने होम टाउन चंडीगढ़ पहुंची। यहां उन्होंने बाॅडी शेमिंग से लेकर कई और बातों को लेकर अपने विचार रखे।

PunjabKesari

इंटरव्यू के दौरान जब हरनाज से बाॅडी शेमिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-'लोग कुछ भी कहते हैं और इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। हर किसी को अपना जीवन अपने तरीके से जीने का अधिकार है। मैं अपनी बाॅडी का सम्मान करती हूं। मुझे सीलिएक रोग से एलर्जी हैं। मुझे बॉडी शेमिंग से नफरत है। लोग नहीं जानते कि मुझे ग्लूटेन से एलर्जी है।' 

PunjabKesari

वहीं जब इस दौरान हरनाज से पूछा गया कि आप अभी इंडियाज गाॅट टैलेंट में गईं थी।  इस दौरान के वीडियोज को देख आपके फैंस को लगा कि शो के जज शिल्पा शेट्टी, किरण खेर, बादशाह ने आपका फेक तरीके से स्वागत किया। इतना ही नहीं लोगों का कहना था कि इन तीनों को इस बात का डर है कि हरनाज बाॅलीवुड में डेब्यू कर उनकी पावर को हिला सकती हैं। इस बात पर हरनाज दो टूक में जवाब देते हुए कहा- 'मुझे वहां काफी प्यार मिला। शिल्पा शेट्टी, मनोज जी, किरण जी से मिलकर काफी अच्छा लगा। ऐसा कुछ नहीं है जो सोशल मीडिया पर दिखाते हैं वो सब कुछ नहीं होता। ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन में फर्क होता है।'

PunjabKesari

इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि वह अपने होम टाउन पहुंची है तो वह कहां जाएंगी  और क्या खाना पसंद करेंगी तो इस पर हरनाज ने कहा कि वह सैक्टर 17 और सैक्टर 35 पर जाकर घूम कर अपनी पुरानी यादों को ताजा करना चाहती हैं। इसके अलावा उन्होंने अमृतसर जाकर हरमंदिर साहब में माथा टेकने और अमृतसर की लस्सी पीने की बात कही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News