10 किलो का मुदगर उठाकर मिलिंद सोमन ने किया वर्कआउट, एक्टर के देसी स्टाइल ने जीता फैंस का दिल
6/28/2021 5:14:17 PM

मुंबई. एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं। फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर वर्कआउट करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। हाल ही में मिलिंद ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वसुर्खियां बटोर रहा है।
तस्वीर में मिलिंद शर्टलेस नजर आ रहे हैं। एक्टर ने ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ है। मिलिंद 10 किलों के मुदगर के साथ वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। एक्टर के देसी स्टाइल हेवी वेट वर्कआउट ने फैंस को हैरान कर दिया है। वीडियो शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा- '10 किलो का नया मुदगर ट्राई कर रहा हूं।' फैंस इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।
बता दें मिलिंद ने अपना एक पुशअप्स वीडियो भी शेयर किया था। दोनों हाथों की तीन-तीन उंगलियों के सहारे अच्छी हाइट तक पुल-अप्स करते नजर आए थे, जो खूब वायरल हुआ था। फैंस ने भी इसे ट्राई करने की कोशिश की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
चीन के जासूसी गुब्बारे ने सिर्फ अमेरिका को ही नहीं बल्कि भारत समेत कई देशों को बनाया निशाना: रिपोर्ट

Recommended News

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 3 युवकों की मौत

पेंटागन का दावा- चीन ने अमेरिका का जासूसी गुब्बारे को लेकर बातचीत का अनुरोध ठुकराया

अमेरिकी अधिकारियों ने प्रीडेटर ड्रोन का संचालन करने वाले भारतीय नौसैनिक अड्डे का किया दौरा

अवैध माइनिंग का मामला : रेत से भरे 2 टिप्पर पकड़े, 4 पर केस दर्ज