32 की उम्र में ही मिलिंद सोमन को लग गई थी धूम्रपान की गंदी लत, बोले ''रोकना बहुत मुश्किल था, लेकिन मैं भाग्यशाली...''

6/1/2021 5:34:41 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 31 मई को दुनिया भर में तंबाकू निषेध दिवस के तौर पर मनाया गया। इस दिन लोगों में तंबाकू के सेवन से होने वाले नुक्सान को लेकर जागरुकता फैलाई गई। वहीं इस अवसर पर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिलिंद सोमन ने अपनी तंबाकू की लत को छोड़ने की कहानी फैंस को सुनाई और बताया कि वह कैसे खुद को भाग्यशाली मानते है कि वह धूम्रपान छोड़ पाए। इसे लेकर किया गया उनका पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।


55 साल की उम्र में फिटनेस फ्रीक मिलिंद ने अपने पोस्ट में खुलासा किया कि कैसे उन्हें 30 की उम्र में धूम्रपान की लत लग गई थी। एक्टर ने अपने इंसट्ग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ''तंबाकू महामारी दुनिया के अब तक के सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों में से एक है, जिससे दुनिया भर में हर साल 8 मिलियन से अधिक लोग मर जाते हैं। हर साल 31 मई, विश्व तंबाकू निषेध दिवस, मेरे लिए एक उत्सव है और मेरे द्वारा किए गए सबसे बेवकूफी भरे काम की भी याद दिलाता है - धूम्रपान !!''

 

View this post on Instagram

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning)


मिलिंद ने आगे लिखा- ''मैंने 32 साल की उम्र में एक विज्ञान-कथा टीवी श्रृंखला कैप्टन व्योम के सेट पर शूटिंग के दौरान धूम्रपान करना शुरू कर दिया था। शुरू करने का कोई कारण नहीं था, बस धूम्रपान करने वाले लोगों के साथ घूमना, इसे आज़माना और आदी होना। मैं बहुत जल्दी आदी हो गया और जल्द ही एक दिन में 20-30 सिगरेट पीने लगा। रोकना बहुत मुश्किल था और मुझे एक लंबा, लंबा समय लगा, लेकिन मैं भाग्यशाली था कि मैं कर सकता था। . . . मुझे लगता है कि मैं हल्के से उतर गया। शायद इसलिए कि मुझमें कई अच्छी आदतें हैं। कई इतने भाग्यशाली नहीं होते।'' 

 


 बता दें, अब मिलिंद सोमन की फिटनेस के फैंस बेहद दीवाने है। एक्टर अपने फैंस को अपने वर्कआउट वीडियो और तस्वीरों के जरिए फिट रहने की सलाह देते रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News