''केके और सिद्धू मूसेवाला को खोने से दुखी हूं, इस साल अपना बर्थडे नहीं मनाऊंगा''- मीका सिंह
6/8/2022 1:29:57 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. पिछले दिनों मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और बॉलीवुड सिंगर केके की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया। दोनों सितारों के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ी क्षति हुई है। इसी बीच सिद्धू मूसेवाला और केके के निधन से आहत गायक और रैपर मीका सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।
मीका सिंह हर साल 10 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन इस बार वह सिद्धू और केके को खोने से दुखी हैं। इसे लेकर हाल ही में उन्होंने कहा कि जब परिवार का कोई सदस्य हमसे दूर चला जाए तो हमें कोई खुशियां नहीं मनानी चाहिए।
मीका सिंह ने आगे कहा, “केके के आकस्मिक निधन से मैं काफी दुखी हूं। साथ ही मेरे छोटे भाई सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी, इस वजह से मैं और भी ज्यादा दुखी हूं। इसी कारण मैंने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।” तो इस तरह मीका इस बार अपना बर्थडे नहीं मनाकर केके और मूसेवाला को श्रद्धांजलि देंगे।
बता दें, मशहूर गायक केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) का 31 मई को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद निधन हो गया था। कॉन्सर्ट के बाद केके की अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
वहीं, 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!