मीका सिंह की कंगना को नसीहत, बोले ''सोशल मीडिया पर शेरनी बनना आसान नेक काम करना मुश्किल''
12/5/2020 1:30:26 PM

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कंगना ने किसान अंदोलन के खिलाफ ट्वीट किया था जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ। दिलजीत और कंगना के बीच काफी बहस हुई। कई स्टार्स ने दिलजीत का साथ दिया और कंगना की निंदा की। आम लोग और स्टार्स कंगना को अपनी भाषा पर संयम रखने के लिए कह रहे हैं। हाल ही में सिंगर मीका सिंह ने भी कंगना को एक नेक सलाह दी है।
मीका सिंह ने ट्वीट कर कंगना को नेक काम करने की सलाह देते हुए कहा- हमारी टीम रोजाना 5 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिला रही है। हम चाहते हैं कि अगर कंगना 20 लोगों को भी खाना खिला देंगी तो बड़ी बात होगी। सोशल मीडिया पर शेरनी बनना आसान है, लेकिन ऐसे काम करना मुश्किल।
इसके अलावा मीका ने एक और ट्वीट कर कहा-बेटा आपका टारगेट क्या है, ये तो समझ आता नहीं। आप बहुत होनहार हैं, सुंदर हैं। एक्टिंग करो ना यार, अचानक से इतनी देशभक्ति वो भी ट्विटर और न्यूज पर। मीका के ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं।
बता दें कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा था कि हर कोई उन्हें अपने निशाने पर ले रहा है। हर कोई उनके खिलाफ केस कर रहा है। फिल्म माफिया ने भी मेरे खिलाफ कई केस कर दिए हैं। कल रात जावेद अख्तर ने एक और केस किया, महाराष्ट्र सरकार एक केस फाइल कर रही है। अब पंजाब की कांग्रेस भी गैंग का हिस्सा बन गई है। लगता है मुझे महान बनाकर दम लेंगे। कंगना के इस ट्वीट के वायरल होने के बाद अब मीका सिंह ने ये ट्वीट करके कंगना को नेक सलाह दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात