टीवी सीरियल ''मेरे साईं'' के सेट पर कोरोना की दस्तक, क्रू मेंबर के कोविड 19 पाॅजिटिव होने के बाद बंद हुई शूटिंग
7/7/2020 9:57:03 AM

मुंबई: देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सारे प्रोजेक्ट्स की शूटिंग शुरु हो गई है। मगर इसी बीच सोनी टीवी के सीरियल 'मेरे साई' पर बड़ी आफत आ गई। इस सीरियल की कास्ट में शामिल एक मैंबर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। लॉकडाउन के करीब 100 दिन बाद इस शो की शूटिंग शुरू हुई थी। लेकिन, अब इसकी शूट फिर से रोक दिया गया है।
शो की सभी कास्ट को सेल्फ क्वारनटीन होने के लिए कहा गया है। 'मेरे साईं' में शामिल एक्टर तुषार दल्वी ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते वक्त बताया- इस खबर ने मुझे हैरान कर दिया । मगर टीम के लोग काफी को-ओपरेटिव हैं। शूट को फिलहाल 7 जुलाई तक के लिए रोक दिया गया है। मैं इसे इतना सरप्राइजिंग भी नहीं मानूंगा। हर आदमी को इसके लिए तैयार होना है क्योंकि ये किसी को भी हो सकता है।
बस हम लोगों के लिहाज से देखा जाए तो ये थोड़ा ज्यादा जल्दी हो गया। एक्टर ने आगे कहा-'जैसे ही मुझे मामले के बारे में पता चला तो उन सभी ने खुद को सेल्फ क्वारनटीन कर लिया।मैं घर पर हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं। टीम के बाकी मेंबर्स भी ठीक हैं और वेलोग जल्द से जल्द वापस शूटिंग स्टार्ट करेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त