मराठी एक्टर मयूरेश कोटकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शिवसेना नेता के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का है आरोप
6/15/2021 12:56:28 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री से किसी तीसरे स्टार की गिरफ्तारी का एक ओर मामला सामने आया है। ठाणे की श्रीनगर पुलिस ने मराठी एक्टर मयूरेश कोटकर को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं एक्टर मयूरेश कोटकर के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अन्य धाराओं में श्रीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, मयूरेश ने बीते शुक्रवार को मंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। ये पोस्ट इतना आपत्तिजनक था कि इससे दो समुदायों के बीच लड़ाई हो सकती थी।Maharashtra: Thane's Srinagar police arrested Marathi artist Mayuresh Kotkar for allegedly posting an objectionable statement on social media against state minister Eknath Shinde. He has been sent to judicial custody. Police complaint in this regard was filed by Shiv Sena workers
— ANI (@ANI) June 15, 2021
कोटकर की ये पोस्ट नवी मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नामकरण पर हालिया विवाद से संबंधित थी। मानहानि, उकसाने की मंशा और वर्गों के बीच शत्रुता व द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान देने के लिए आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। ठाणे की श्रीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।