Old Is Gold: मसाबा गुप्ता ने शेयर किया मां का सालों पुराना प्रेशर कुकर वाला ऐड, बेटी की इस हरकत पर बोलीं नीना गुप्ता- ''हे भगवान''
6/19/2021 4:27:32 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों हाल ही में लॉन्च हुई अपनी बुक 'सच कहूं तो: मेरी आत्मकथा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस किताब में उन्होंने अपनी प्रोफैशनल से लेकर निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। इसी बीच उनकी बेटी मसाबा गुप्ता ने अपनी मां का के एक ऐड का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसके साथ ही फैंस की यादें फिर से ताज़ा हो गई हैं।
नीना का यह विज्ञापन दूरदर्शन टीवी का है, जो एक समय में काफी मशहूर हुआ करता था। इस एड फिल्म में नीना काफी जवान नजर आ रही हैं और एक प्रेशर कुकर Hawkins ब्रैंड का विज्ञापन कर रही हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि नीना गुप्ता गाते हुए कई तरह के पकवान के बारे में बताती हैं। इस दौरान उनका ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है। उन्होंने मरून-येलो कलर की साड़ी पहनी है और मैचिंग ब्लाउज है। माथे पर बिंदी, बालों में बन और गजरा लगाया हुआ है। नीना का यह लुक अट्रैक्टिव लग रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मसाबा ने कैप्शन में लिखा, 'अगली बार जब मैं लंच पर आऊं तो मैं इस तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद करती हूं।' मसाबा के इस पोस्ट को देख नीना गुप्ता दंग रह गईं। उन्होंने कमेंट कर लिखा- 'हे भगवान।'
वहीं इस पोस्ट पर नीना के अलावा कई स्टार्स ने भी फनी कमेंट किए हैं। ताहिरा कश्यप ने लिखा- ‘यह कितना क्यूट है। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने लिखा, 'हाहाहा, मसाबा आपको यह कहां से मिला।' वहीं मिनी माथुर ने कहा- ‘मुझे याद है इस एड को देखने के बाद मैं हर बार मां से टोमैटो सूप और मटर पुलाव बनाने के लिए कहती थी।'