सुशांत केस में मनोज तिवारी ने महाराष्ट्र के CM से मांगा सहयोग, बोले ''62 दिन बाद भी FIR दर्ज नहीं की''
8/16/2020 3:56:09 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 2 महीने गुजर चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी मौत की गुत्थी सुल्झ नहीं पाई है। हालांकि इस केस में मुंबई और बिहार पुलिस के बाद सीबीआई और ईडी सुशांत के आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। इसी बीच अब भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे सरकार से केस की जांच में सहयोग करने का निवेदन किया है।
मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'निजी जिंदगियों का पोस्टमॉर्टम इसलिए हो रहा है क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के 62 दिन बाद भी महाराष्ट्र सरकार FIR दर्ज नहीं कर पाई है। ये फिल्म जगत के लिए भी बहुत दुर्भायपूर्ण है। सब से गुजारिश है कि आगे आएं और महाराष्ट्र के सीएम को निवेदन कर जांच में सहयोग करने का अनुरोध करें।'
 
निजी ज़िंदगीयो का पोस्टमार्टम इसलिए हो रहा है क्योंकि #SushantSinghRajpoot की हत्या के 62दिन बाद भी FIR महाराष्ट्र सरकार दर्ज ना कर पायी.ये फ़िल्म जगत के लिए भी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है...सब से गुज़ारिश हैं आगे आयें और @CMOMaharashtra को निवेदन कर जाँच में सहयोग करने का अनुरोध करें https://t.co/bxDXC3LTBx
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) August 16, 2020
अब देखना ये होगा के सुशांत केस सीबीआई को ट्रांसफर किया जाएगा या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अभी बाकी है। सुशांत के परिवारवाले और फैंस लगातार केस में सीबीआई की मांग कर रहे हैं। न सिर्फ देश में बल्कि अब विदेश में भी सुशांत को न्याय दिलाने की मांग जोरों से उठ रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात