सुशांत के लिए आवाज उठाने पर मनोज तिवारी को मिली जान से मारने की धमकी, एक्टर बोले ''मैं अन्याय होते नहीं देख सकता''
10/27/2020 3:53:46 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. भोजपुरी एक्टर और भाजपा सांसद मनोज तिवारी सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही लगातार उनके न्याय के लिए आवाज उठा रहे हैं। लेकिन सुशांत के लिए इस न्याय की लड़ाई में उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद एक रैली के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में आवाज उठाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर निकाली गई रैली में एक्टर ने बताया कि जब मैंने सुशांत मामले में आवाज उठाई तो मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। मुझसे कहा गया कि अगर अपनी आवाज उठाओगे तो गोली मार दी जाएगी।
एक्टर ने आगे बताया कि मैं कांग्रेस और उनके साथ गठबंधन के साथियों से कहना चाहता हूं कि मैं बिहार के बच्चे के साथ अन्याय होते नहीं देख सकता। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत के पीछे कांग्रेस का हाथ है। सुशांत की हत्या हुई और कांग्रेस ने एफआईआर तक नहीं होने दी। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस से हाथ मिला लिया जो सुशांत के हत्यारों को बचा रही थी।
याद दिला दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। एक्टर मौत की खबर सुनते ही मुंबई पुलिस ने मामला अपने हाथ ले लिया था। हालांकि, बाद में ये केस सीबीआई के हाथों आ गया। सीबीआई अभी भी इस मामले की जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी