फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी ने शेयर की खूबसूरत पलों की तस्वीरें, पति के लिए लिखा खास पोस्ट
4/27/2021 4:25:46 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आज मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी संग पहली मैरिज एनिवर्सरी है। 27 अप्रैल को एक्टर ने पत्नी सुरभि तिवारी संग दूसरी शादी रचाई थी। इस खास मौके पर एक्टर की वाइफ ने अपने खास पलों की तस्वीरें शेयर की है।
सुरभि तिवारी ने फेसबुक पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आप वह शख्स हैं, जिसे मैं हमेशा के लिए अपने पास रखना चाहती हूं। हां, हमने जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना किया है, लेकिन हम एक साथ खड़े हैं....मैं ये वादा नहीं कर सकती कि जिंदगी में हमेशा धूप और इंद्रधनुष होगा लेकिन मैं आपके लिए अपने प्यार, निष्ठा और भक्ति का वादा कर सकती हूं...मैं आपको सुनने के लिए, आपको खुश करने के लिए, आपके साथ सपने देखने के लिए, आपको प्रोत्साहित करने के लिए, अपने सबसे अच्छे दोस्त होने के लिए, हमारे जीवन के बाकी हिस्सों के लिए अपना परिवार होने के लिए मैं वादा कर सकती हूं।'
सुरभि ने आगे लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम अपनी पहली सालगिरह इस तरह मनाएंगे... लेकिन एक बात जो मैंने आपसे सीखी है वह है सकारात्मक होना चाहे कैसी भी स्थिति हो। मैं चाहती हूं कि आप जल्द ही ठीक हो जाएं और अपने सामान्य जीवन में वापस आएं।'
बता दे, मनोज तिवारी ने बीते साल 27 तारीख को दूसरी शादी रचाई थी। ये एक सीक्रेट वेडिंग थी। वहीं उनकी वाइफ सुरभि तिवारी की बात करें तो वह एक भोजपुरी गायिका हैं। इसी साल कपल ने घर में लाडली बेटी का स्वागत किया, जिसके बाद सबको एक्टर की शादी की भनक हुई।
बता दें इन दिनों सांसद मनोज तिवारी कोरोना पॉजिटिव हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट किया हुआ है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात