रातों रात स्टार बनने वाले और लंबी दूरी के घोड़े में काफी अंतर : मनोज पाहवा

8/6/2018 10:53:37 AM

मुंबईः अभिनेता मनोज पाहवा फिल्मी दुनिया में अपनी यात्रा को एक स्टार के तौर पर नहीं बल्कि एक अभिनेता के रूप में चित्रित करते हैं। 54 वर्षीय अभिनेता ने ‘रेडी’,‘सिंग इज किंग’,‘लंदन ड्रीम्स’, ‘जॉली एएलबी’ और ‘दिल धड़कने दो’ सहित कई व्यावसायिक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

पाहवा ने कहा कि लोग तब तक सिनेमाघरों में नहीं आते जब तक फिल्म में कोई स्टार ना हो। वर्तमान में सिनेमाघरों में लोग परिवार के साथ बड़े बजट की फिल्म ‘अवेंजर’ या ‘बाहुबली’ देखने आते हैं। 

उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि सलमान खान या किसी अन्य स्टार को देखने के लिए लोग आते हैं। वे मनोज पाहवा या किसी अन्य अच्छे अभिनेता को देखने नहीं आते हैं। लेकिन यह बात कभी भी उन्हें दुख नहीं पहुंचाती। पाहवा ने कहा कि रातों रात स्टार बनने वाले या लंबी दूरी के घोड़े में काफी अंतर होता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसी जिंदगी का चुनाव किया है जिसे वह अपनी शर्तो पर जीते हैं।      

Pawan Insha