पद्म अवॉर्ड्स: अाखिरी समय में क्यों हटाया गया इस एक्टर का नाम

1/27/2017 10:49:42 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी जिन्होंने फिल्म 'अलीगढ़' में गे प्रोफेसर का किरदार निभाया था। खबर सामने अाई कि उन्हें पद्म सम्मान से नवाजा जाना था। पर उनका नाम लिस्ट में नहीं आया। जैसे ही बुधवार शाम को अवॉर्ड्स की घोषणा हुई, वैसे ही मनोज के फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां देना शुरू कर दिया।

फिल्म 'अलीगढ़' के राइटर अपूर्व असरानी ने सोशल साइट ट्वीटर पर ट्वीट किया,"खबरें हैं कि मनोज बाजपेयी ने देश का सबसे प्रतिष्ठित पद्मभूषण अवॉर्ड जीता है। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। मैंने 'सत्या' से 'अलीगढ़' तक की उनकी जर्नी देखी है"। फिर अपूर्व असरानी ने 30 मिनट बाद ट्वीट हटा दिया, क्योंकि पद्म अवॉर्ड्स की ऑफिशियल लिस्ट में मनोज का नाम नहीं था।

चौंकाने वाली बात यह हैं कि जब पद्म अवॉर्ड्स की लिस्ट में मनोज का नाम था ही नहीं तो ये अफवाह फैली कैसे फैली। सूत्रों के मुताबिक जब इस मामले में मनोज से बात की गई तो उन्होंने कहा, "क्या आपने पूरी लिस्ट देखी है? जब उसमें मेरा नाम नहीं है तो इस मामले में बात करने की जरूरत क्या है?"