राइटर मनोज मुंतशिर ने किया 'आदिपुरुष' का बचाव, बोले- यकीन करिए हमारी फिल्म 1 फीसदी भी रामायण से अलग नहीं

10/9/2022 12:18:23 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सैफ अली खान और प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का जब से टीजर रिलीज हुआ है, फिल्म लगातार विवादों में घिरी हुई है। किसी को फिल्म के वीएफएस से परेशानी है तो किसी को लंकेश बने 'रावण' के लुक से आपत्ति है। लोग सोशल मीडिया के जरिए और सड़कों पर उतरकर फिल्म का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। इन सब के बीच अब 'आदिपुरुष' के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने फिल्म का बचाव किया है और लोगों को यकीन दिलाने की कोशिश की है कि इसमें कुछ भी गलत तरीके से पेश नहीं किया गया है।

PunjabKesari

 

हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने कहा कि फिल्म में भगवान राम की कहानी को बदलने की कोई कोशिश नहीं हुई है।

 

PunjabKesari

 

उन्होंने कहा, 'आप यकीन करिए कि हमारी फिल्म वास्तविक रामायण से 1 फीसदी भी अलग नहीं है। जब हम रामायण के बारे में बात करते हैं तो हमारे दिमाग में क्या आता है और आपने टीजर में क्या देखा है? यहीं न कि रामायण एक महाकाव्य है, जिसमें रावण ने मां सीता का अपहरण कर लिया था और भगवान राम ने वानर सेना की मदद से उन्हें बचाने के लिए लंका पर आक्रमण कर रावण का वध किया था।'


मनोज ने आगे कहा, 'संक्षेप में, यह रामायण पांच साल के बच्चे को भी बताई जाती है। यही वह कहानी है जिसे हम जी रहे हैं और फिर से अपनी फिल्म में बता रहे हैं।' 

PunjabKesari

 

बता दें इससे पहले भी एक इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने कहा था कि रावण बुराई का प्रतिक है, क्या हुआ कि वो खिलजी जैसा दिखता है, खिलजी भी तो बुरा ही था। मेरे लिए रावण और खिलजी दोनों एक जैसे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News