भारी डिमांड पर OTT के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई Manoj Bajpayee की फिल्म ''सिर्फ एक बंदा काफी है''
6/2/2023 12:43:09 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी जिस भी फिल्म में होते हैं उसे दमदार बना देते हैं। हाल ही में एक्टर की फिल्म सिर्फ एक बंदा बाकी है रिलीज हुई है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया गया। लेकिन फिल्म की कहानी और मनोज की दमदार एक्टिंग को देखते हुए सिनेमाघरो में रिलीज कर दी गई है।
पब्लिक डिमांड पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी बंदा
जी हां, ऐसा पहली बार हुआ कि किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के बाद फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया गया है। लेकिन पब्लिक की भारी डिमांड के बाद मेकर्स को ऐसा करना पड़ा है। इसकी जानकारी खुद मनोज बाजपेयी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- "बंदा आज से थिएटर्स में दस्तक दे रही है। भारी मांग के चलते फिल्म को रिलीज किया जा रहा है।"
Yayyy! #BANDAA IN CINEMAS FROM TODAY symbolic release on massive demand!
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) June 2, 2023
सच्ची घटना पर आधारिक है फिल्म
फिल्म की कहानी का बात करें तो, ये सच्ची घटना पर आधारित है।फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एडवोकेट पीसी सोलंकी का किरदार निभाया है, जो एक धर्मगुरु को नाबालिगों के यौन शोषण के मामले में सजा दिलाने के लिए केस लड़ता है और सफल होता है। फिल्म 23 मई को जी5 पर रिलीज हुई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ट्रैफिक नियम तोड़ने में अव्वल ई-रिक्शा वाले, न यात्रियों की जान की परवाह न कानून का डर

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह

यूपी में Congress को 5 से ज्यादा सीट देने के मूड में नहीं सपा, पानी में उतरने से पहले ही डूब न जाए I.N.D.I.A. की नाव…VIDEO

उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति कितनी संजीदा, स्वैच्छिक रक्तदान में देशभर में बनाया रिकॉर्ड